पहली बार सामने आई Maruti Wagon R VXI CNG की एक्स-शोरूम कीमत, देखते ही खरीद लेंगे

maruti-wagon-r-vxi-cng

पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई Maruti Wagon R VXI CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी लेकर आ चुके हैं हम। चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं। मारुती वैगनऑर कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही है और आज भी इसकी डिमांड में कोई कमी है। कार के cng मॉडल ने अपनी परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लिया है और इस आर्टिकल में इसकी खूबियों की बात होने वाली है।

Maruti Wagon R VXI CNG इंजन

Maruti Wagon R VXI CNG में 998cc का K10C बेस पर बना इंजन दिया गया है, जोकि 55.92bhp तक की पावर और 82.1Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। कार में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है, जोकि परफॉरमेंस में बूस्ट का काम करता है।

Maruti Wagon R VXI CNG फ्यूल/परफॉरमेंस

Maruti Wagon R VXI CNG में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, इसमें 30-30 लीटर के दो सेक्शन बने हुए हैं। कंपनी ऐसा दावा करती है की BS VI 2.0 एमिसन को फॉलो करने वाला इंजन बेहद ही दमदार है और इसमें 34 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio ने रचा इतिहास, 1.17 लाख पेंडिंग आर्डर के साथ छुआ 9 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का मुकाम

Maruti Wagon R VXI CNG सस्पेंशन

Maruti Wagon R VXI CNG में सफर को कम्फर्ट से भरपूर बनाने के लिए फ्रंट में MacPherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

Maruti Wagon R VXI CNG ब्रेकिंग सिस्टम

Maruti Wagon R VXI CNG में सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बाकी की गाड़ियों की तरह फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके होने से कार को कंट्रोल करना आसान होने वाला है।

Maruti Wagon R VXI CNG डायमेंशन

Maruti Wagon R VXI CNG की लंबाई 3655 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी और ऊंचाई 1675 मिमी है। 2435 मिमी लंबा व्हील बेस कार में स्पेस बनने का काम करता है।

Maruti Wagon R VXI CNG कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Maruti Wagon R VXI CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है, जोकि टॉप मॉडल और वैरिएंट के साथ बढ़ती भी है। कार की ऑन रोड कीमत में शहर के मुताबिक बदलाव भी होता है, जोकि जाहिर भी है, क्योंकि हर जगह अलग-अलग टैक्स सिस्टम लागू है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।