Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Mahindra ने बनाई ये धाकड़ बाइक, जानें पूरी डिटेल

BSA Gold Star Bike

BSA Gold Star Bike: जब भी किसी क्रूजर बाइक के बारे में सोचते हैं तो देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) का नाम आता है। इस बाइक की बिक्री महीने दर महीने बढ़ती चली जा रही है। इसको टक्कर देने के लिए देश की कंपनियां हार मान चुकी है। लेकिन महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड अभी भी मार्केट में अपना कमाल दिखाए हुए है।

इस कंपनी के अंतर्गत Yezdi और Jawa दोनों बाइक्स आती हैं। जबकि ये भी कंपनियां Royal Enfield को पीछे करने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। अब महिंद्रा नया दांव लगाने जा रही है। कंपनी जल्द से जल्द BSA जैसी पुरानी और पॉपुलर बाइक को देश में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल के लिए बीएसए की Gold Star 650 को यूके में सेल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- मात्र 9 हजार रुपये में घर ले जाएं Hero Splendor XTec एडवांस बाइक, मिलते हैं कई सारे नए फीचर्स

लेकिन कंपनी की जानकारी के लिए मुताबिक BSA Gold Star को भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। जिसके बाद सड़कों को जल्द से जल्द देख सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक को प्यौहार में ही लॉन्च किया जाएगा। जबकि कंपनी ने भी इस पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस बाइक की सीधी टक्कर Royal Enfield 650cc से होने वाला है। बीएसए गोल्ड स्टार की कीमत रॉयल एनफील्ड इनसेप्टर 650 के बेस मॉडल जितनी होने वाली है।

वहीं BSA Gold Star में कंपनी ने 652CC का सिंगल सिलेंडर फोर वाल्व इंजन मिलता है। यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर काम करता है, और दिखने में काफी ओल्ड स्कूल इंजन जैसा लगता है। ये इंजन 44BHP की अधिकतम पावर और 55NM का पीक टार्क जनरेट करता है। यह इंजन BMW Motorrad ने अपने F650 Funduro में किया है।

ये भी पढ़ें:- इस दिन घर पहुंचेगा ये Electric Scooter, कंपनी ने शुरु की डिलीवरी

वहीं बात कंपटीशन की करें तो Royal Enfield Interceptor की तो इसमें 648CC का पल्सर ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन भी एयर ऑयल टेक्निक पर वर्क करता है। यह इंजन पीक पर 46BSP की पावर और 52NM का पीक टार्क पैदा करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गय़ा है। पावर के मामले में दोनों में समानता है।

ये भी पढ़ें:- नए लुक और दमदार इंजन में तबाही मचाने आ रही Mahindra Thar, जानें SUV की पूरी डिटेल

लेकिन यहां रॉयल एनफील्ड सबसे पुरानी बाइक निर्माता कंपनी है वहीं BSA भी काफी पुरानी कंपनी है। 1950 के दशक में यह सबसे बड़ी बाइक ब्रांड थी। लेकिन 1970 के बाद से इसका दिवालिया हो गया औऱ प्रोडक्शन रूक गया है। लेकिन 2016 में महिंद्रा समूह ने इसको खरीद लिया और फिर से सड़को पर उतार दिया है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।