Kia Sonet 2023: देश के SUV सेगमेंट में कई शानदार गाड़ियां देखन को मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में किआ ने अपनी पॉपुलर 2023 किआ सॉनेट (Kia Sonet 2023) SUV को पेश किया है। कंपनी ने इसको नए रियल ड्राइविंग (RDE) नॉर्म्स के मुताबिक तैयार किया है।
इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी ऐड किया गया है इस कार की कीमत में काफी बदलाव हो गया है, देश के मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 13.09 लाख रुपये तक जाती है। यदि आप भी इस न्यू SUV को खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में अच्छे से जान लीजिए।
ये भी पढ़ें:- कंपनी का खास ऑफर! मात्र 40 हजार रुपये में मिल रही Royal Enfield Bullet 350, नहीं खर्च करने होगें दो लाख रुपये
2023 Kia Sonet में कंपनी ने काफी अपडेट किया है इसके इंजन के साथ ही फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स इनस्टॉल किए हैं। जबकि इसकी कीमत भी पहले के मुकाबले 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दिया है इस नई SUV में BS6 2 कंप्लायंट, 1.2-लीटर की क्षमता वाला नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है।
वहीं इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है, जोकि छह स्पीड iMT या फिर सात-स्पीड DCT के साथ में जुड़ा हुआ है। इसमें आपको डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध कराती है। जिसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ में ऐड किया गया है।
ये भी पढ़ें:- नए अवतार में बवाल मचाने आ रही Mahindra Thar, लॉन्च से पहले Maruti Jimny पर गिरी गाज
इसमें आपको आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाएगा। कंपनी इसमें नेविगेशन के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4.2-इंच रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी मूड लाइट्स के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और टर्बो डीसीटी वेरिएंट्स के लिए पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। इसमें बेहतरीन सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और पार्किंग सेंसर जैसे दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी