नए अवतार में लॉन्च हुई Kia की ये बेस्ट सेलिंग कार, जानिएं क्या हुए बदलाव

Updated Kia Seltos, Carens, Sonet

Updated Kia Seltos, Carens, Sonet: देश के मार्केट में किआ इंडिया ने अपनी कुछ कारों को बदालाव के साथ लॉन्च किया है जिसमें सेल्टोस, सोनेट औऱ कैरेंस आदि शामिल हैं इनके पावरट्रेन को आरडीई नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया है इसके साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं किआ ने अपने लाइन अप में अब एडवांस पेट्रोल पावरट्रेन दिया है, जो कि E20 फ्यूल से भी चलता है।

जबकि सोनेट में पेट्रोल इंजन को बदला नहीं गया है लेकिन कैरेंस में टर्बो पेट्रोल इंजन- स्मार्टस्ट्रीम G1.4 T-GDi को अब स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi से बदल दिया गया है, जो कि 160पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है।

ये भी पढ़ें:- KTM से मुकाबला करने आ रही Yamaha की स्पेशल एडीशन बाइक, डिजाइन ऐसा कि नजर नहीं हटेगी

वहीं डीजल में सोनेट के 1.5 CRDi WGT इंजन को 1.5 CRDi VGT इंजन में बदल दिया गया है। यह इंजन 116 पीएस की पावर पैदा करता है, जो कि पहले वाले की 100 पीएस की अधिकतम पावर पैदा करता है। सेल्टॉस और कैरेंस में भी यही डीजल इंजन को जोड़ा गया है। इन अपडेट्स के अलावा किआ ने अब 6 स्पीड iMT को डीजल वेरियंट और पेट्रोल टर्बो वेरियंट में स्टैडर्ड रूप में ऑफर कर दिया है।

इसके बाद से मैनुअल ट्रांसमिशन अब सिर्फ सेल्टोस और कैरेंस के स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरियंट में तथा सोनेट के स्मार्टस्ट्रीम जी 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरियंट में ही पेश किया जाएगा। इसके साथ ही किआ ने अपने लाइनअप में आईएसजी फीचर को स्टैंडर्ड रूप देना शुरु कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- Honda का धमाका! 29 मार्च को मार्केट में आ रहा Activa Electric स्कूटर, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस का प्राइस

अपडेट होने के बाद से किआ की गाड़ियों में सोनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये, सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये, कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये है। बता दें कि बजार में सोनेट का मुकाबला ब्रेजा, नेक्सन और हुंडई से ही रहता है, जबकि सेल्टोस की सबसे कड़ा मुकाबला क्रेटा से होता है। वहीं कैरेंस का मुकाबला अर्टिगा, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा क्रिस्टा जैसी एमपीवी से ही रहता है। साथ ही किआ अगले साल तक कई सारे नए मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है, नए कार का टेस्टिंग चल रहा है इसे उम्मीद लगे जा रहा है की अगले साल इ सुरुवाती महीने में ये गाड़ी आ सकती है।

LATEST POST:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।