New Kia Carens: देश के मार्केट में हुंडई (Hyundai) ने अल्काजार में लगे 2.0 लीटर इंजन को डिस्कन्टिन्यू कर दिया है और उस स्थान पर नए RDE नॉर्म्स के मुकाबिक 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को लगाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये है। वहीं अब किआ (Kia) ने अपनी पॉपुलर MPV किआ कैरेंस (Kia Carens) को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा है।
वहीं नई RDE नॉर्म्स का पालन करने के लिए इसके 1.4 लीटर टर्बो इंजन को कंपनी ने बंद कर दिया है। इस नई MPV को 12 लाख रुपये की शुरआती कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। इसमें आपको प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरियंट्स देखने को मिल जाएंगे।
New Kia Carens के इंजन की डिटेल्स
नई किआ कैरेंस में 1.5 लीटर टर्बो इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 160बीएचपी की अधिकतम पावर और 260 एनएम का पीक टार्क पैदा करते हैं। इसमें कंपनी 6 स्पीड IMT और 7 स्पीड डीटीसी गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराती है। बता दें कि इस कार के सिर्फ इंजन में ही चेंजमेंट किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV700 के इस फीचर का इस्तेमाल हो रहा गलत! जानकारी न होने पर है जानलेवा
वहीं कंपनी इसमें दो औऱ इंजन ऑप्शन दे रही है जिनमें पहला 1.5 टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन है जिसकी क्षमता 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड IMT और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी आपको मिलता है। वहीं इसके दूसरे इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो कि 115 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टार्क बनाने में सक्षम है इसे कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
New Kia Carens के फीचर्स
इस कार में आपको कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एपल कार प्ले और एंड्राइड सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियरव्यू कैमरा डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसके साथ ही बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBS, हिल स्टार्ट, डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी