कार्तिक आर्यन के पास है Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक! 36.2 किलोमीटर का सफर…

Kartik Aryan

बॉलीवुड के युवा चॉकलेटी एक्टर के रूप में उभरते कार्तिक आर्यन को आप जानते ही होंगे, इनकी फिल्मों में कॉमेडी भर-भर के होती है। कार्तिक अपनी गाड़ियों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं, इनके पास कार से लेकर बाइक तक की अच्छी खासी रेंज है, जिनमें कुछ गाड़ियां आपके आस-पास भी चलती भी होंगी, आज हम आपको कार्तिक के पास मौजूद रॉयल एनफील्ड की एक बाइक के फीचर्स बताने जा रहे हैं।

इस बाइक को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था और इसने बिक्री के भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं, चलिए बिना देर के जानते हैं की आखिर कौन सी बाइक से चलते हैं कार्तिक आर्यन। जी हाँ ये है Royal Enfield Hunter 350, पिछले साल लॉन्च हुई इस बाइक के फीचर्स की भरमार है और कीमत भी आपके बजट में है, आइए जानते हैं की कौन-कौन सी खूबियां हैं इस बाइक में जो कार्तिक आर्यन को भी अपना दीवाना बना रही हैं।

इंजन

Royal Enfield Hunter 350 में 349.34 cc डिस्प्लेसमेंट का Single cylinder, 4 stroke, SOHC Engine दिया गया है, इस इंजन को पहले के सभी वेरिएंट के मुकाबले हल्का और बेहतर बनाया गया है, इसमें 4000 आरपीएम पर 27NM का टॉर्क और 6100 आरपीएम पर 20.4PS की पावर देने की ताकत मौजूद है। इसके अलावा बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो आपके सफर में मददगार शाबित होगा,

फीचर्स

Hunter 350 में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, ड्यूल चैनल एबीएस, नेविगेशन और फ्यूल गेज जैसे स्मार्ट और दमदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

Royal Enfield

माइलेज

दावे के मुताबिक Hunter 350 एक लीटर फ्यूल में 36.2 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकती है, इसक सीधा मतलब है की ये बाइक 36.2KMPL का माइलेज देती है, जोकि फीचर्स के हिसाब से बेहतरीन मानी आज सकती है।

ये भी पढ़ें:मात्र 4 लाख रुपये में मिल रही Maruti Baleno, खरीदने का सबसे अच्छा मौका!

कीमत

Royal Enfield ने Hunter 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो इसके टॉप मॉडल के साथ 1.72 लाख तक जाती है, अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी के पास इसके लिए भी कुछ शानदार ऑफर्स और प्लान हैं

कार्तिक के पास इस बाइक के साथ और भी गाड़ियां हैं, साथ में महंगी कारें भी। अभी हाल ही में इनकी फिल्म शहजादा रिलीज़ हुई थी, जो बढ़िया कारोबार करने में नाकामयाब रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।