Ola CEO Bhavish Aggarwal on AI Jobs: ओला (Ola) के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल ही में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence – AI) प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए सबसे अहम तकनीक का टूल है औऱ देश में ऐसी तकनीक को अपनाने में सबसे अहम रोल निभाने की जरूरत है।
ऑनलाइन टैक्सी सेवा ओला कैब्स के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल कहते हैं कि उत्पादन बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल बुद्धमत्ता सबसे खास तकनीकी समाधान है और देश को इसे अपनाने में आगे आना चाहिए। बता दें भाविश अग्रवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहते है कि इस प्रकार की बढ़ती टेक्नोलॉजी को अपनाने से रोजगार अवसरों में कटौती होने की अशंका में कोई दम नहीं है।
ChatGPT के सामने कहां टिकेगा Google का AI टूल BARD?
इसके बाद वह कहते हैं कि तकनीकी का रूझान बड़े व्यवधान खड़ा करते हैं। ऐसे में कोई भी यह नहीं सोच सकता है कि इसे अपनाने से नौकरियों का खतरा बढ़ेगा। लेकिन मैं तो इसे उत्पादकता बढ़ाने वाले एक व्यापक प्रौद्योगिकी साधन की तरह देखता हूं अग्रवाल ने कहा कि AI को अपनाकर उत्पानदकता को 10 गुना तक बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने इस दिशा में देश को आगे ले जाने को लेकर कहा कि इस प्रकार भारत दुनिया में सबसे अधिक उत्पादक देश बन सकता है।
इसके बाद भाविश कहते हैं कि भारत में हमें अर्थव्यवस्था औऱ उसके हितधारक के तौर पर आर्टिफिशियल दिमाग का वेलकम खुले दिल से करना चाहिए। इसकी आर्थिक बढ़ोतरी में खासा असर होगा। उसके बाद वो कहते हैं कि AI अपनाने से नई प्रकार की नौकरियां भी पैदा होंगी। देश में कंप्यूटर प्रोधौगिकी के आने से कई प्रकार की नौकरियां पैदा हुई थीं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी