Hunter 350 vs Ronin: इंजन ने खोला दिया इनका सबसे बड़ा राज! कीमत और माइलेज में भी…

royal enfield hunter 350 vs tvs ronin

Hunter 350 vs Ronin: बाइक मार्केट में आज कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन किसे चुनना है ये काफी मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में इस आर्टिकल की मदद से आप अपने लिए बाइक चुन सकते हैं, इसके माध्यम से हम आपको फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिन दो बाइक्स के बारे में बात होने जा रही है इनका नाम है Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin, इंजन के हिसाब इन दोनों में काफी अंतर है, लेकिन बाकी की खूबियां तगड़ी नजर आ रही हैं। चलिए शुरू करते हैं,

इंजन

Royal Enfield Hunter 350 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, इसमें 349.34 cc, Single cylinder, 4 stroke, SOHC इंजन दिया गया है, इसमें 4000 आरपीएम पर 27 Nm का टॉर्क और 6100 आरपीएम पर 20.4 PS की पावर देने की क्षमता है, जबकि TVS Ronin में 225.9 cc का Single Cylinder, 4 Stroke, 4 Valve, SOHC इंजन दिया गया है। इसमें 3750 आरपीएम पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क और 7750 आरपीएम पर 20.4 PS की पावर देने की ताकत है। इंजन के मामले में हंटर आगे चल रही है

फीचर्स

इन दोनों ही बाइक्स में 5 गेयर बॉक्स के साथ केवल सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिल रहा है, Hunter 350 में एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, लेकिन रोनिन में ये डिजिटल रूप लेकर आता है। बाकी, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज की सुविधा दोनों ही गाड़ियों में एक जैसी ही है। दावे के मुताबिक हंटर, 36.2 kmpl का माइलेज देती है और रोनिन 40.77 kmpl का। इस मामले में रोनिन आगे चल रही है, इनके फ्यूल टैंक में भी सिर्फ एक लीटर का अंतर है। Hunter 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और TVS Ronin में 14 लीटर का

ये भी पढ़ें:Suzuki Burgman 2023 के लॉन्च से ठीक पहले सामने आया Burgman Street ev!

कीमत

1.66 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत के साथ आने वाली Hunter 350 के लिए हाल ही में ऑफर्स जारी किए गए हैं, वहीँ TVS Ronin की ऑन रोड कीमत 1.72 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है। कीमत के हिसाब से रोनिन थोड़ी महँगी है और फीचर्स के मामले में बेहतर। कीमत की पूरी सही जानकारी आप अपने नजदीकी शोरूम से ले सकते हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।