Bikes in 2300: भविष्य कैसा होगा या फिर इस समय तक हम कैसे दिखेंगे और घर फोन बाइक्स आदि चीजें कैसी दिखेगी ये सारी बाते काफी जहन में आती है। लेकिन इन सारे सवालों का जवाब कहां से खोजे तो गूगल पर सर्च करेंगे तो एक आर्टिकल आपके सामने आ जाएगा। जो कि पूरी तरह से बेसलेस है। तो ऐसे सवालों का जवाब कहां मिल सकता है बता दें इन सवालों का जवाब AI यानि कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे सकता है।
AI यानि कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ समय से चैटबॉट्स में चर्चा में है। ऐसे मैें चैटबॉट्स जो कि AI पावर्ड हैं, लेकिन AI पर आधारित कई दूसरी तरह के भी बॉट्स मौजूद हैं।
ये बॉट्स इतने कमाल के हैं जो कि आपकी फरमाइश पर कुछ भी कर सके हैं। तो एक ऐसा ही बॉट Mid Journey का है। जो कि आपके लिए भविष्य की तस्वीर को तैयार करता है। वैसे तो ये बॉट स्पेशली फोटो के लिए है। लेकिन तस्वीरों में आपको अपने सवालों का जवाब मिल सकता है।
ये बॉट कुछ इस प्रकार काम करता है। कि आप जितने बेहतर तरीके से अपना सवाल कर सकेंगे। जवाब में उतनी बेहतर फोटो मिलेगी। तस्वीर जिसमें भविष्य भी हो सकती है। ऐसे ही कुछ सवाल हमने इस बॉट से किए हैं। सवाल जो कि भविष्य से जुड़े हुए है जिसमें आपको फ्यूचर की तस्वीर मिलेगी।
भविष्य के सवालों पर AI ने बनाई तस्वीर
पहला सवाल था कि साल 2300 में पृथ्वी कैसी होगी। इसके जवाब में Mid Journey ने चार तस्वीर बनाकर दी है। इस तस्वीर में पृथ्वी आज के कुछ बदली हुई दिखती है। एक हिस्से में आपको अधिक बर्फ देखने को मिलता है। वहीं दूसरे हिस्से में पहाड़ औऱ पानी है। तीसरी तस्वीर में ग्रीन और मैदानी इलाका काफी अधिक है।
इसके बाद दूसरा सवाल था कि 2300 तक बाइक्स और स्मार्टफोन कैसे दिखेंगे। तो बता दें कि बाइक्स की कुछ तस्वीरें बॉटस ने बना कर भेजी जो कि किसी ऐनीमेटेड पिक्चर जैसी लग रही थी। लेकिन किसी को क्या पता कि भविष्य में बाइक्स कैसी होगी। लेकिन तस्वीर में देखा जा सकता है। कि बाइक्स में हॉलो टायर्स होंगे, वहीं इंजन के नाम पर कुछ भी नहीं देखने को मिला। ये तस्वीरे किसी प्राइमरी कॉन्सेप्ट जैसी ही हैं।
Mid Journey कैसे करता है काम
बता दें कि बॉट को आप ChatGPT के जैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको डिसकार्ड उपयोग करना होगा। डिस्कार्ड पर आपको सबसे पहले अपना खाता बनाना होगा। फिर बॉट को सर्च करके उसमें जुड़ना होगा।
किसी भी तस्वीर को बनवाने के लिए आपको एक Prompt का उपयोग करना होगा ये प्रोम्ट आपको Newbeis नाम के ग्रुपु में मिल जाएगा। किसी भी तस्वीर के लिए कमांड देने के लिए पहले आपको /imagine Prompt का इस्तेमाल करना होगा।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी