आखिर 2,999 रुपये में Gemopy Connect को भारत कैसे लेकर आयी कंपनी! रेंज OLA के भी…

Gemopy Connect

एक और कंपनी ने ev मार्केट में नया मॉडल पेश किया है, कंपनी ने इससे पहले राइडर स्कूटर लॉन्च किया था, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये है। एक बार फुल चार्ज करने पर टू व्हीलर 100 किमी की रेंज दे सकता है। कंपनी के मुताबिक राइडर सुपरमैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने पिछले वर्जन यानी राइडर से ज्यादा एडवांस और तेज है। बाजार में कुल 6 रंगों में उपलब्ध है- ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, जैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट येलो। आइए बिना किसी देर के जानते हैं की और क्या मिल रहा है इस दमदार स्कूटी में,

कीमत

बैटरी से चलने वाले इस स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये एक्स-शोरूम है, जो कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से भी कम है। फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक के एंट्री लेवल वेरिएंट Ola S1 Air Scooter की कीमत 84,999 रुपये है। यह अधिकतम 85 किमी की रेंज देता है, दूसरी ओर, राइडर सुपरमैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 मार्च को कंपनी के शोरूम से उपलब्ध होगा। साथ ही इस स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। टोकन की कीमत 2,999 रुपये है।

फीचर्स

इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है। Gemopy Connect ऐप के जरिए स्कूटर, बैटरी, चार्जिंग अलर्ट, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर आदि की लाइव लोकेशन ट्रैकिंग का लाभ उठाया जा सकता है। सुरक्षा के लिए स्टॉक एंटी थेफ्ट अलार्म। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और एलईडी डीआरएल भी मिलेगा। सस्पेंशन के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट और रियर हाइड्रॉलिक स्प्रिंग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:MT15 V2 के साथ 125 Duke की होने जा रही सीधी भिड़ंत? 3 से 5 हजार रुपए ज्यादा हो…

डिस्क ब्रेक आगे के पहियों पर और ड्रम ब्रेक पिछले पहियों पर उपलब्ध हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर BLDC हब मोटर द्वारा संचालित है जो अधिकतम 2.7 kw का आउटपुट देने में सक्षम है। स्कूटर की अधिकतम गति 60 kmph है। इसकी बैटरी को 0-100 फीसदी से चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। राइडर सुपरमैक्स फुल चार्ज पर 100 किमी चलता है।

कंपनी ने इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी है। कंपनी के देशभर में 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी कंपनी का शोरूम है। जेमोपे मार्च के दूसरे सप्ताह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू करेगी

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।