Honda Shine 100 VS Hero Splendor: जापान की सबसे बड़ी टू व्हीलर मेकर कंपनी होंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक के नए वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। इसके बाद ये पूरे देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। होंडा ने अब 100 सीसी सेगमेंट में अपने कदम रखा हैं कंपनी ने होंडा शाइन 125 के नए वेरियंट शाइन 100 को लॉन्च किया है।
बहराल हर रोज कई सारी बाइक्स देश में लॉन्च होती हैं लेकिन ये एक बड़ा चर्चा का विषय नहीं होता है जितना कि शाइन है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण हीरो की स्प्लेंडर है। देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्पलेंडर अब सीधा शाइन 100 से मुकाबला कर रही है।
इस बाइक के लॉन्च होने के साथ ही स्प्लेंडर को काफी बड़ा खतरा है क्यों कि होंडा ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किसी भी मायनों में शाइन 100 हीरों की स्प्लेंडर से कम न हो। होंडा ने इसकी कीमत भी करीब 8 हजार रुपये कम रखी है। वहीं पावर, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में भी शाइन सबसे बेजोड़ है।
ये भी पढ़ें:- मार्केट में लॉन्च हुई Honda की 100CC बाइक, जानें इसकी खासियत और कीमत
कंफर्टेबल डिजाइन
बता दें कि होंडा शाइन को ऑफिस में जाने वाले को टार्गेट करते हुए बनाया गया है। सिटी राइड के लिए ये एक बेहतरीन बाइक साबित होगी। इसका बैठने का पोस्चर और हैंडल बार की लाइट कुछ इस प्रकार से सैट किया गया है कि ये ट्रैफिक के साथ ही लॉन्ग रन में भी राइडर को कम थकाएगी।
जबकि स्पेंडर से मोटरसाइकिल से सिर्फ एक मामले में पीछे जरुर रहती है कि शाइन 100 को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया है वहीं स्प्लेंडर को 12 कलर के साथ में पेश किया गया है।
इसकी पावर और इंजन क्षमता
वहीं होंडा शाइन 100 में कंपनी ने 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 7.6 BHP की पावर पैदा करता है, वहीं स्प्लेंडर में कंपनी ने 97.2 सीसी का इंजन दिया है जो कि 7.9BHP की पावर पैदा करता है। ऐसे में क्यूबिक क्षमता देखते हुए शाइन ने बाजी मारी है।
ये भी पढ़ें:- 15,000 की कीमत में मिल रहा Jupiter, बजार में खरीदने की मची धूम
लेकिन स्प्लेंडर का पावर आउटपुट थोड़ा अधिक है दोनों ही बाइकों में 4 स्पीड गियर बॉक्स आता है। जबकि माइलेज की बात करें तो ये भी बिल्कुल एक जैसा ही है। दोनों की कंपनियां अपनी-अपनी बाइकों का माइलेज 65 किमी का बताती हैं।
जानिएं कीमत में क्या है फर्क
अब शाइन से सबसे बड़ा खतरा स्प्लेंडर की कीमत से है। बता दें कि कंपनी ने बाइक बनाते समय ये ध्यान दिया है कि बाइक को आम आदमी तक कैसे पहुंचाया जाए। इसके बाद होंडा की शाइन की कीमत 64,900 रुपये तय की गई, वहीं स्प्लेंडर की इससे ज्यादा कीमत है स्प्लेंडर की कीमत 72,076 रुपये है और ऑन रोड पर 76,346 रुपये तक हो जाती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी