Tvs Apache के लिए चुनौती बन रही है Honda Livo, कहीं आप भी तो खरीदने से पहले फीचर्स को…

honda-livo

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने मार्केट में कई सारे स्टाइलिश और दमदार बाइक्स मॉडल को लांच किया है। जो मिड से हाई रेंज तक आते है। होंडा (Honda) की कई सारे फेमस बाइक्स और स्कूटर्स जैसे Honda Activa 6G, Honda SP 125, Honda Shine, Honda Activa 125, Honda Unicorn को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

होंडा के इन बाइक्स में मेन्टेनेंस भी काफी लो होती है। और माइलेज भी शानदार मिलती है। जिससे लगभग हर जगह आपको होंडा के बाइक्स लवर्स आपको मिल जायेंगे। अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको होंडा के नई बाइक के बारे में बताने वाले है। जिसका नाम है हौंडा लीवो (Honda Livo) होंडा के इस बाइक का कर्ब वेट 113 kg, लंबाई 2,020 mm, चौड़ाई 742mm, ऊंचाई 1,116 mm, सीट ऊंचाई 790 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm और व्हीलबेस 1,278 mm है।

Honda Livo इंजन :

होंडा लीवो (HONDA Livo) 109 cc के 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 7500 rpm पर 8.79 PS और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क बनाता है। इसे 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक का दावा किया गया माइलेज 60 kmpl है और इसकी टॉप स्पीड 85 km/h है। बाइक फ्रंट और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक के साथ आता है। बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। बाइक एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, ब्लैक, सनसेट ब्राउन मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें: Best Hybrid car: बेहद किफायती कीमत में उपलब्ध है ये 5 कारें, माइलेज भी शानदार

Honda Livo फीचर्स :

होंडा ने इसमें एक साइलेंट स्टार्ट फीचर दिया है। साथ ही, राइडर के कम्फर्ट के लिए लिए बाइक में हैलोजन ब्रेक/टेल लाइट, फ्यूल गेज, घड़ी, किलस्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, एनालॉग ओडोमीटर, पास लाइट,पिलियन फुटरेस्ट, पिलियन ग्रैबरेल, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, ट्रिपमीटर जैसे अपडेटेड फीचर्स भी है। इन सारे फीचर्स के साथ अगर बात करे बाइक के कीमत की तो इसे 70,799 रूपए के शुरुआती कीमत पर लांच किया गया है। आप इसे 9 हजार के डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते है. जिसकी EMI लगभग 2,670 रूपए तक होगी। जो काफी किफायती होगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।