Activa 7G वाली खूबियां लेकर रवाना हुई Honda Grazia! 237KM जा सकती है…

honda-grazia

काफी समय पहले ही लॉन्च हो चुके Honda Grazia ने अपने परफॉरमेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रखा है। मीडिया रिपोर्टस् की माने तो अब कंपनी इसके नए वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है, साथ ही इंजन से लेकर फीचर्स सभी चीजों में यह स्कुटर काफी दमदार हो सकती है। Honda Grazia के नए वेरिएंट की सीधी टक्कर होंडा के ही एक्टिवा से हो सकती है। कुछ रिपोर्टस् में बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में काफी कुछ नया दिया जा सकता है, जो मार्केट में एक नयापन लेकर आएगा। फिलहाल, Honda Grazia में मिलने वाले फीचर्स को जानने के लिए आपको ये आर्टिक्ल अंत तक पढ़ना होगा, तो आइए जानते हैं इसमें मिलें कुछ खास खुबियां-

Honda Grazia में 125 cc का इंजन दिया जाता है, जो कि 6,000 आरपीएम पर 8.14 bhp का पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। लंबे सफर को आसान बनाने के लिए इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे एक बार फुल करने पर 237 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो Honda Grazia 45 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है, जो की स्कूटर के मामले में काफी सही माना जाता है। वही्ं, सेफ्टी के तौर पर इसके दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक के साथ cbs दिया गया है। बता दें, कुछ लोगों का मानना है की इस स्कुटर के फीचर्स को एक्टिवा से कॉपी किया गया है, क्योंकि इन दोनों स्कुटर में काफी कुछ एक जैसा देखने को मिल रहा है। वहीं, Honda Grazia के नए वरिएंट के आने से भारत में पहले से ही मौजूद Hero Maestro Edge, Yamaha Ray ZR, TVS Ntorq 125, Aprilia SR 125 और Suzuki Burgman Street 125 जैसी स्कुटरों के लिए मुसीबत हो सकती है।

ये भी पढ़ें:Bajaj Chetak का खेल ख़त्म, लॉन्च होने के लिए Suzuki Burgman ev की दस्तक!

प्राइस का बात की जाए तो Honda Grazia को 1.05 लाख रुपये में खरीद जा सकता है। वहीं, इसे 3,580 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। हालांकि ग्राहक को उसके नजदीकी शोरूम में फाइनेंस से संबंधित कुछ और भी ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं। कुछ रिपोर्टस् के मुताबिक 9.99% के ब्याज दर पर ग्राहक इस स्कुटर को खरीद सकते हैं। Honda Grazia के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरुम में जाकर पता करें।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।