Honda का धमाका! 29 मार्च को मार्केट में आ रहा Activa Electric स्कूटर, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Honda Activa Electric Launch

Honda Activa Electric Launch: देश की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन कंपनी होंडा मार्केट में एक और बड़ा धमाका करने वाली है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने पॉपुलर स्कूटर को इलेक्ट्रिक रूप में पेश करने वाली है। इस स्कूटर के बारे में 29 मार्च, 2023 को ऐलान किया जा सकता है। दरअसल कंपनी ने 29 मार्च से जुड़ा एक आमंत्रण भेजा है। इसके अनुसार, कंपनी 29 मार्च को इस इलेक्ट्रिक स्कटूर के बारे में डीटेल से बताएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्कूटर को 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- कार वाले इस फीचर के साथ मार्केट में धूम मचाएगा Honda Activa 125, जानें कीमत

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्टिवा नेमप्लेट का उपयोग किया जा सकता है। यह नाम कंपनी से जुड़ने में काफी मदद करेगा। इसके साथ ही होंडा को इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केटिंग पर एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना होगा। कंपनी अपने इस स्कूटर को 2025 तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेश करेगी।

भारत के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा जपान के साथ में मिलकर तैयार किया गया है दरअसल होंडा कंपनी के MD और CEO आतुशी ओगाटा ने पुष्टि कि है कि पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल अगले साल के आखिर तक तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ती मिलती ये SUV गाड़ियां, स्पोर्टी लुक में ले बेहतर ड्राइविंग का मजा

जानकारी के लिए बता दें कि इस नए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बैटरी पैक और पीछे के पिहिए में एक हब मोटर दिया जाएगा। होंडा बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के साथ में रिमूवेबल पर भी काम कर रही है। जबकि यह सेटअप भविष्ट के व्हीकलों में पेश किए जाने की संभावना है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओवरऑल लुक के मामले में पेट्रोल स्कूटर जैसा ही होगा इसे EV लुक देने के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव किया जाएगा।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।