50 kmpl माइलेज वाली Honda Activa 6G की कीमतों का फिसला पैर? Activa 7G पर…

honda-activa-6g

स्कूटर खरीदनें की सोच रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन जिस स्कूटर की डिमांड सबसे अधिक है, वो Honda Activa 6G है। देश में सबसे अधिक बिकने वाला ये स्कूटर जल्द ही भारतीय स्कूटर मार्केट से गायब हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कल जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है की कंपनी अपनी “G” सीरीज को पूरी तरह से बंद करने जा रही है और इसकी शुरुआती Activa 6G की प्रोडक्शन को बंद करते हुए हो सकती है।

हालांकि प्रोडक्शन बंद करने को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी Activa नाम को जारी रखते हुए एक नई सीरीज लॉन्च कर सकती है, ऐसे में ये माना जा रहा है की Activa 6G की कीमतें गिर सकती हैं। अगर आप भी दमदार स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस मौके का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको इसके फीचर्स जान लेने चाहिए। आइए जानते हैं Activa 6G में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी।

Honda Activa 6G स्पेसिफिकेशन

Activa 6G में कंपनी 109.51 cc की इंजन डिस्प्लेसमेंट देती है, इसे Fan Cooled, 4 Stroke, SI इंजन प्लेटफार्म पर बनाया गया है। जो 8000 rpm पर 7.84 PS की पावर और 5500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। स्कूटर के दोनों टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है और लंबे सफर तय करने के लिए 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक Activa 6G 50 kmpl तक का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:Seltos facelift 2023 के लुक पर आया लड़कियों का दिल, USA और कोरिया के बाद भारत में…

Honda Activa 6G फीचर्स

बात फीचर्स की करें तो Activa 6G में बूट लाइट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल क्लॉक, शटर लॉक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है। एडवांस तौर पर इसमें स्मार्ट की (Smart Key), H-Smart, ACG के साथ साइलेंट स्टार्टर (Silent Start with ACG), इंजन स्टार्ट स्विच (Engine start Switch), ESP Technology और मल्टी फंक्शन यूनिट (Multi Function Unit) जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Honda Activa 6G कीमत

Honda Activa 6G भारतीय स्कूटर मार्केट में 75 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, ये ऑन रोड 88 हजार रुपये के करीब जा सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।