जुलाई 2023 में बिगड़ गया Hero Motocorp की सेल्स का आंकड़ा, जारी हुई रिपोर्ट

hero-motocorp

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं, घरेलू बाजार में साल-दर-साल के हिसाब से गिरावट दर्ज की है, जबकि जुलाई 2023 में गाड़ियों के निर्यात में सुधार हुआ है। स्कूटर की बिक्री में साल-दर-साल 11.52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। आने वाले महीनों में बिक्री बढ़ सकती है, क्योंकि कंपनी कुछ नई बाइक्स और स्कूटर्स को लॉन्च करने जा रही है।

जुलाई 2023 में कंपनी ने कुल मिलाकर 3,91,310 यूनिट्स की सेल की है, इसमें एक्सपोर्ट भी शामिल है। इसमें सालाना आधार पर 12.18 फीसदी की गिरावट देखी गई है, पिछले साल जुलाई में हीरो की ओर से की गई बिक्री के आंकड़े 4,45,580 यूनिट्स रहा था। घरेलु बाजार की बात करें तो इसमें भी 14.41 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स में 92.15 फीसदी हिस्सेदारी मोटरसाइकिल की है, बाकी स्कूटर की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 26.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। स्कूटर की सेल जुलाई 2022 में 24,292 यूनिट रही थी, जो इस साल बढ़कर 30,718 यूनिट हो चुकी है। हीरो प्लेज़र +, डेस्टिनी 125 एक्सटेक और ज़ूम सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्कूटर हैं। इससे जुलाई 2022 में बेची गई 4,30,684 यूनिट्स से जुलाई 2023 में कुल घरेलू बिक्री 13.81 प्रतिशत कम होकर 3,71,204 यूनिट्स हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: आखिरी दिन! इसके बाद 1.49 लाख रुपये में नहीं मिलेगी Maruti Alto, पढ़ें डिटेल रिपोर्ट

अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री को ध्यान में रखते हुए, वित्त वर्ष 2024 की अवधि में मोटरसाइकिल की बिक्री 6.04 प्रतिशत घटकर 16,23,232 यूनिट रह गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 17,27,582 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वित्त वर्ष 2024 में स्कूटर की बिक्री 11.52 प्रतिशत बढ़कर 1,20,652 यूनिट हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,08,191 यूनिट थी।

हीरो कंपनी जल्द ही अपनी करिजमा को लॉन्च करने जा रही है, इस बाइक को इस महीने पेश किया जाने वाला है। बात रही सप्लाई की तो इसकी शुरआत अक्टूबर से हो सकती है, करिजमा में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है, इसकी खूबियां सभी को आकर्षित करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो कंपनी पहली बार लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग करने वाली है, जोकि करिजमा में दिया जाने वाला है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।