Gogoro Series 2 ने लॉन्च पर किया धमाल, फीचर्स देख Ather और Ola के खेमे में खलबली…!

Gogoro-Series-2

Gogoro Series 2: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बेहद से तेजी बढ़ रही है। हर दिन एक के बाद एक ev लॉन्च हो रही हैं। हालांकि, अभी देश में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स से ज्यादा टू-व्हीलर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। और इनकी प्राइस कैटेगरी भी अलग-अलग रेंज में है। गोगोरो इलेक्ट्रिक ने अपना एक और नया स्कूटर लॉन्च किया है।जिसका नाम है गोगोरो सीरीज 2 है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले मॉडल का अपग्रेडेड वेरिएंट है। गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल नवंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारियां

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस रेंज कम रखने की पूरी कोशिश हुई है। गोगोरो सीरीज 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 170km तक की रेंज प्रदान कर सकता है। इसमे लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस का धाकड़ मोटर है, जो स्कूटर को पावर देता है। यह गोगोरो ई-स्कूटर 7kW की पावर और 196 Nm का टार्क देने की क्षमता रखता है। स्कूटर की रेंज से ही यह साफ हो जाता है कि Gogoro Series 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 470X को टक्कर देने के लिए तैयार है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर घंटे या मिनट नहीं बल्कि सेकेंड के आधार पर भी चार्ज होने की क्षमता रखता है, खास बात यह है कि इस ई-स्कूटर में रिप्लेसेब्ल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे जरुरत पर बदला जा सकता है

ये भी पढ़ें:7 सीटर में लॉन्च होने जा रही Maruti WagonR, कम कीमत के साथ फीचर्स लाजवाब

विशेषताएँ

कम्फर्ट सवारी के अनुभव के लिए स्कूटर में ट्विन प्रीलोडेड एडजस्टेबल रियर शॉकर्स और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं। एक बड़ा स्पर्श-सक्षम डिजिटल डिस्प्ले है। 25 लीटर अंडर-स्टोरेज दिया गया है, जिससे स्कूटर में दो बैटरी ले जाने की सुविधा मिलती है। साथ ही ई-स्कूटर की एलईडी लाइट्स इसके लुक को और आकर्षक बनाती हैं। स्कूटर के अलॉय व्हील 12 इंच के हैं, गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट की जैसे अहम फीचर हैं।

कीमत

कंपनी वर्तमान में पूरे भारत में कई बैटरी एक्सचेंज स्टेशन स्थापित कर रही है। गोगोरो सीरीज 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी के मुताबिक, कुछ ही दिनों में देश के ज्यादातर बड़े शहरों में उनके एक्सचेंज स्टेशन बन जाएंगे, जहां ग्राहक आसानी से जाकर कुछ ही मिनटों में ई-स्कूटर को चार्ज कर सकेंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।