Driving Without RC Transfer: आज के समय जैसे ही कोई नया बाइक या फिर कार का मॉडल आता है तो लोग नया खरीद लेते हैं इसके बाद पहले वाली बाइक या फिर कार को किसी दोस्त या फिर जानकार को बेच देते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या आती है उस बाइक के ट्रांसफर में। तो ऐसे में आपको या फिर काफी ऐसे लोग हैं जिनको नहीं पता होता है कि गाड़ी को कैसे ट्रांसफर करें। उसके लिए कौन-कौन से कागजातों की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए आपके लिए इस मुसीबत को आसान बनाने के लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं।
जानिएं दिल्ली में ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें?
अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा आरसी को बदलवाना चाहते हैं तो आपको परिवहन वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। आपको सबसे पहले parivahangovin साइट पर जाकर आपना खाता बनाना होगा। जहां पर आपको RC को ट्रांसफर का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प को क्लिक करने के बाद आप सारी जरुरी जानकारी भरें। उसके बाद आपको एक राशि भरनी होगी। भुगतान होने के बाद फॉर्म को डाउन लोड करके उसकी फोटो कॉपी ले लें, और उसके पास के RTO में जमा कर दें।
व्हीकल ट्रांसफर करते समय रखें ये जरुरी कागजात
जब भी आप गाड़ी को किसी दूसरे को ट्रांसफर करने के लिए जा रहे हों तो सबसे पहले ये कागजात अपने साथ में रखें, जैसे इंश्योरेंस की कॉपी, आरसी की ओरिजिनल कॉपी, एड्रेश प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड, PUC सर्टिफिकेट, N.C.R.B. क्राइम रिपोर्ट, फॉर्म नंबर 29, फॉर्म नंबर 30 आदि जरुरी हैं।
बता दें सभी कागजातों को और फॉर्म को RTO लेकर जाएं वहां सारे कागजातों को सबमिट करने के बाद कार को दोबारा से रजिस्टर्ड करें। इसके बाद रोड टैक्स भरें और नया RC ले लें।
सहीं RC मिलने पर ही चलाएं गाड़ी
बता दें जैसे कि गाड़ी के बीमा के बिना गाड़ी को चलाने की परमीशन नहीं है उसी तरह आप किसी दूसरे राज्य में RC ट्रांसफर कराएं बिना वहां गाड़ी नहीं चला सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराएं गए राज्य के अलावा दूसरे राज्ये में बिना RC के ट्रांसफर के गांड़ी चलाते पकड़े जाने पर आपको भारी चालान का भरना पड़ सकता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी