लॉन्च से पहले ही फैक्ट्री छोड़ चुके थे Honda SP 125 के फीचर्स! अब नया अपडेट लेकर…

honda-sp-125

बाइक सेक्टर में जोरदार वापसी करने के बाद से ही Honda कंपनी कई बाइक्स लॉन्च कर चूकी है और ये सभी बाइक्स कस्टमर्स को अपनी दीवाना भी बना रही है। अगर आप भी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि SP 125 को लॉन्च किया जा चूका है और बिक्री भी शुरू हो चुकी है। आप में से कुछ लोग ये जान रहे होंगे कि इस गाड़ी को काफी समय पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन अभी कंपनी के द्वारा जो सुचना मिली है उसके मुताबिक SP 125 में सीट को लेकर कुछ खास बदलाव किया गया है।

दरअसल, कस्टमर्स से मिली रिव्यु के आधार पर ये बात सामने आई थी की SP 125 को ड्राइव करते समय सीट को लेकर कुछ परेशानी होती थी। जिसको सुनने के बाद कंपनी ने इस पर काम किया और फिर दोबारा इस बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया की जिनके पास पहले से ही यह बाइक मौजुद हैं वो शोरुम में आकर इसे ठीक करवा सकते हैं।

अगर SP 125 के फीचर्स को देखें तो पता लगता है की इस सेगमेंट में ऐसे फीचर्स लेकर आने वाली Honda की ये पहली बाइक है। तो आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले कुछ खास फीचर्स को-

कुछ खास फीचर्स के नाम पर इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर के साथ फ्यूल गेज की सुविधा दी जाती है। बता दें, 125 सीसी की इंजन इस बाइक की सबसे बड़ी ताकत है। ये दमदार पावर के साथ शानदार टॉर्क भी जेनेरेट करता है। वहीं, बाइक के दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सिंगल सिलिंडर की यह बाइक कस्टर्मस को काफी शानदार परफॉरमेंस में देती है।

ये भी पढ़ें:जोरदार वापसी करने के लिए तैयार खड़ी है Maruti Esteam! Alto के बाद से ही…

Honda SP 125 को आज खरीदने पर महज 1.03 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। लंबे सफर तय करने वालों के लिए इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो 45kmpl का माइलेज देता है। ऐसे ही कुछ और खास खुबियां होंडा के इस बाइक में दिया जाता है, जो आपको शोरुम जाने के बाद पता लगेगा। साथ ही अगर बाइक में कुछ और अपडेट की जाएगी तो हम आपको बताएंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।