इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को मद्देनजर रखते हुए 2022 में हीरो ने भी इस सेगमेंट में कदम रख दिया है, और कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA v1 लॉन्च कर दिया है। स्कूटर को फिलहाल के लिए सेल किया जा रहा है। लेकिन बहुत ही जल्द हीरों अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेलिंग को बढ़ाने के लिए डीलरशिप को काफी मजबूत करने जा रही है। अब जो समस्याएं इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को झेलनी होती है कंपनी के द्वारा उसका हल निकाल दिया गया है।
बता दें कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग की समस्या को सुलझा दिया है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का निर्माण कर रही है।
इसकी खास बात यह है कि इसका काम एक साथ तीन शहरों में शुरु किया गया है। कंपनी दिल्ली बेंगलुरु औऱ जयपुर की 50 अलग-अलग जगह पर 300 चार्जिंग स्टेशंस को लगाने जा रही है। इस स्टेशंस की जगह भी माय विदा एप में अपलोड की जा रही है। जिससे आपको यहां जाने में कोई भी समस्या नहीं होगी और नेविगेशन के माध्यम से आसानी से चार्जिंग की जगह पहुंच सकते हैं।
Vida के अलावा ये भी स्कूटर होंगे चार्ज
आपको बता दें कि कंपनी के स्कूटर के अलावा आप कई स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं जैसे कि एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी चार्ज किया जा सकेगा। क्यों कि हीरो औऱ एथर दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के लिए एक ही चार्जर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरे ईलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार्ज करने के लिए एक एक्स्ट्रा कनेक्टर को खरीदना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:Petrol vs CNG car: पेट्रोल कार और सीएनजी कार में कौन है किफायती? जानें पूरी डिटेल…
कितने धंटे में होगा चार्ज
हीरों कंपनी का दावा है कि VIDA v1 के दोनों ही वेरिंयय को फास्ट चार्जिंग से 1.2 किमी प्रति मिनट की रफ्तार से चार्ज कर सकते हैं। यानि कि स्कूटर को फुल चार्ज करने में 1 से 2 घंटे का ही समय इन स्टेशंस पर लगेगा।
दो वेरिंयट में VIDA v1
VIDA v1 दो वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें V1+ की कीमत 1.45 लाख रुपये है और V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये तक है। वहीं इनकी रेंज की बात करें तो पहला वेरिंयट सिंगल चार्ज में 143 किमी और प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक की दूरी तय करता है। V1 Pro में 3.94KW की बैटरी लगी है, वहीं V1+ में बैटरी पैक की क्षमता थोड़ी अधिक है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला एथर 450 एक्स और बजाज चेतक के साथ है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी