Traffic Challan: देश के ट्रैफिक नियमों के अनुसार, रोड पर आप बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक या फिर कार चलाना अवैध माना जाता है। अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसको जुर्माना देना पड़ता है। जैसे कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के ड्राइव करना 5 हजार रुपये तक का चलान होता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के मोटर व्हीकल चालाना यातायात नियमों का उल्लंघन है।
इसलिए सलाह तभी दी जाती है कि मोटर गाड़ी तभी चलाएं जब आपके पास डाइविंग लाइसेंस (Driving License) हो, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं और व्हीकल से चलते समय ड्राइविंग लाइसेंस लाना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में चालान से बचने के लिए आज हम आपको एक बहुत ही शानदार जुगाड़ बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- गारंटी के साथ 2 लाख से भी कम में खरीदें Maruti Dzire, जानें डिटेल
अगर आप बार-बार अपना लाइसेंस (Driving License) साथ में लाना भूल जाते हैं तो आप उसे आराम से घर पर रख दें और उसकी सॉफ्ट कॉपी डिजीलॉकर मोबाइल ऐप में डाउनलोड कर लें, जो एक सरकारी ऐप है, डिजिलॉकर मोबाइल ऐप को सरकार के द्वारा डिजिटलीकरण पर जारी किया गया है।
डिजिलॉकर ऐप का उद्देश्य है कि देश के नागरिक पेपरलेस तरीके से अपने जरुरी कागजों को साथ रख सकें। आप इसी में अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) डाउनलोड कर लें। इसके लिए आपको डिजिलॉकर ऐप में साइन अप करना होगा, और जरुरी जानकारी फिल करनी होगी। डिजिलॉकर Goople प्ले स्टोर और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- Honda Shine 100 और Hero HF Deluxe कौन सी बाइक है बेस्ट? जानिएं कीमत और फीचर्स
बता दें कि अगर आप एक बार अपने डीएल (Driving License) की सॉफ्ट कॉपी ऐप में सेव कर ली तो फिर कोई टेंशन नहीं होगी। आप आरान से अपना डीएल घर में रख सकते हैं, और जब कोई पुलिसकर्मी आपको ड्राइव करते हुए रोके औऱ लाइसेंस दिखाने के लिए कहें तो आप डिजिलॉकर में सेव अपने डीएल की कॉपी को दिखा सकते हैं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी