क्या आप जानते हैं गर्मी में सबसे ज्यादा क्यों फटते हैं टायर्स, ये है वजह

tyre

टायर्स के फटने की घटना सबसे अधिक हाइवे पर होती है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में भी कई बार टायर्स की स्थिति खराब हो जाती है और इससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यह आमतौर पर टायर पर बढ़ती तापमान के कारण होता है। जब टायर के ऊपर गर्मी बढ़ती है, तो उसमें मौजूद हवा में तापमान के कारण दबाव बढ़ता है, जो टायर की कठोरता को कम कर देता है। इससे टायर की सामरिक विशेषताएं और क्षमता कम हो जाती हैं, जिससे टायर के फटने का खतरा बढ़ जाता है।

गाड़ी की टायर की उम्र कुछ साल या उसकी किलोमीटर पर आधारित लाइफ होती है। जब यह लाइफ समाप्त हो जाती है, तब भी लोग इसे बदलने की बजाय उसे यूज करते रहते हैं। इसके कारण टायर बहुत ज्यादा घिस जाता है और उसकी गर्मी बहुत बढ़ जाती है, जिससे टायर के फटने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते हैं। इसलिए, यदि टायर अत्यधिक घिस गया है और उसमें रबर की हार्ड या दरार पड़ी है तो तुरंत उसे बदल लें।

कुछ लोग अपनी गाड़ी के टायर्स में कुछ ज्यादा ही हवा डालते हैं या फिर उनमें कम हवा रखते हैं। ऐसा करने से टायर्स पर अधिक दबाव पड़ता है और उनके फटने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते हैं। गाड़ी को लेकर यह जानने की जरूरत है कि टायर कंपनियों द्वारा निर्धारित वाल्यूम के मुताबिक ही हवा भरें। क्योंकि सभी टायर्स में निर्धारित मात्रा में हवा ना रहने से यह दुर्घटना का भी कारण बन सकता है।

ये भी पढ़ें: Triumph से लेकर BMW जैसी ब्रांड के सिंगल सीटर बाइक का दिख रहा क्रेज, जानें कीमत

अपने वाहन में ओवरलोडिंग करने से बचें। गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितना कि उस वाहन की क्षमता है। ज्यादा भार लोड करने से गाड़ी की प्रदर्शन कम होती है और टायर्स पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं यदि टायर्स में किसी तरह की कोई खराबी हो जाती है तो उसके फटने के चांस बढ़ जाते हैं।

आपको टायर को हर 40,000 किलोमीटर के बाद बदलना चाहिए, लेकिन अगर टायर की स्थिति अच्छी है तो आप इसे थोड़ा और चला सकते हैं। अब अगर टायर पर ट्रेड की गहराई 1.6 मिमी रहती है तो फिर आपको टायर को बदल देना चाहिए। टायर्स की उम्र आमतौर पर पांच साल होती है।

ध्यान रखें कि गाड़ी के टायर्स यदि घिसे हुए या फटे हुए हैं, तो आपको उन्हें जल्दी से बदल लेना चाहिए। ऐसे टायर्स पंचर का ज्यादा होते हैं और वे जल्दी गर्म होकर फट भी सकते हैं। इसलिए गर्मियों में तो आपको खराब टायर्स को जल्दी से बदल लेना चाहिए, वरना बाद में इसके चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।