Discover sports की तस्वीरों ने खोला सबसे बड़ा राज! 125CC इंजन के साथ Tvs Rider भी…

Bajaj Discover

Discover sports: बाइक मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सभी कंपनियां एक के बाद एक नए वेरिएंट लॉन्च करती रहती हैं, इनमें से ज्यादातर का ध्यान अपने पुराने कस्टमर्स को बनाए रखने पर होता है। ऐसी ही एक कंपनी है Bajaj, भारत की अपनी वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने लंबे समय से कस्टमर्स की पसंद वाली बाइक को लॉन्च किया है और अब ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने सबसे सफल मॉडल्स में से एक Bajaj Discover के sports वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है, हालाँकि एक बात ये भी सामने आई है की इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है।

अब आप सोच रहे होंगे की पुराने इंजन के साथ कैसे स्पोर्ट्स बाइक को तैयार किया जा सकता है, तो बता दें की पिछले साल ही TVS ने अपने Raider को लॉन्च किया था और इसमें भी 125 सीसी का इंजन दिया गया था, हालाँकि Discover sports को पुराने इंजन के साथ नए अपडेट का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव बीएस VI फेज़ 2 को लेकर दिखेगा, इस एमिसन को इस एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है। स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली डिस्कवर में मिलने वाली खूबियां कफी दमदार होंगी, इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ एबीएस और चार्जिंग पॉइंट की सुविधा दी जा सकती है।

बाकी के फीचर्स आधिकारिक तौर पर सामने आते ही हम आपको बताएँगे, चलिए अब जानते हैं की क्या चुनौतियां होंगी Discover sports के साथ। मौजूदा समय में स्पोर्ट्स बाइक बेचने वाली कंपनियों में बजाज भी बड़ी हिस्सेदारी है, इनके पास PULSAR और DOMINAR जैसी बड़े ब्रांड हैं, लेकिन इन्हें सीधे तौर पर KTM,TVS और YAMAHA जैसी कंपनियों से चुनौती मिलती है और Discover sports के लिए खुद को स्थापित करना बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला।

ये भी पढ़ें:Hf Delux Xtec के फीचर्स बने अपनी ही Splendor के लिए चुनौती! 10 हजार रुपये…

अब देखना होगा की आगे क्या होगा, अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं फिर इसके लिए कई विकल्प मिल जाते हैं, इनमें से कुछ आपके बजट के हिसाब से भी बेहतर शाबित हो सकते हैं। फीचर्स और कीमत के अनुसार किसी भी बाइक को चुना जा सकता है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।