केवल 20,000 रुपये में धांसू Hero Splendor Plus के बने मालिक, फीचर्स कर रहे दीवाना

Hero Splendor Plus

Hero Splendor एक एसी बाइक है जो कि लोगों को दिवाना बना देती है। क्यों कि इसका माइलेज और फीचर्स बाकी की बाइक से कमाल के हैं वहीं माइलेज के मामले में पेट्रोल सूंध कर चलने वाली बाइक है। इस समय महंगाई के कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप कोई नई बाइक खरीदने के लिए मार्केट जाते हैं तो आपको कम से कम 70 से 80 हजार रुपये खर्च करने होंगे अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो आप दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक नहीं खरीद पाएंगे, और आपको काफी सारी इच्छाओं को मारना होगा। ऑप्शन्स के तौर पर कुछ और देखना होगा।

आज आप बाइक खरीदने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए। नहीं तो बैंक आपको लोन नहीं देगा। ऐसे समय पर अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक (Hero Splendor Plus Bike) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये काफी सही खबर है।

Second Hand Hero Splendor Plus

बता दें Hero Splendor आपको 20 हजार रुपये में खड़ी घर के आंगन में मिल सकती हैं बिल्कुल हां फीचर्स भी इसके कमाल के हैं। इस समय बहुत सी ऐसी साइट हैं जो कि अच्छी कंडीशन वाली सेकेंड हैंड औऱ स्कूटर काफी कम कीमत में बेच रही हैं। अगर आप ऑनलाइन नहीं खरीददारी नहीं करना चाहते हैं तो मार्केट में खरीद सकते हैं या फिर आप bikes24.com, Bikedekho.com और droom.in जैसी कई प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़िया बाइकों को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- न कोई Driving Licence की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन, मात्र 80 रुपये में 800 किमी तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल

20 हजार रुपये में खरीदें Second Hand Hero Splendor Plus

अगर आप भी Second Hand Hero Splendor Plus बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो carandbike.com पर जाकर खरीददारी कर सकते हैं। यह 2017 का मॉडल है जो कि अभी तक सिर्फ 34,890 किमी तक चली है। इस बाइक का पहला ओनर इस बाइक को सेल कर रहा है। ब्लैक कलर में इस बाइक को दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर करवाया गया है। वहीं लोकेशन को भी दिया गया है। इस बाइक को सेल करने के लिए केवल 20,500 रुपये की जरुरत होगी।

कैसे घर लाएं Second Hand Hero Splendor Plus

सबसे पहले आपको carandbike.com की साइट पर जाना होगा इसके बाद आप Used Bike वाले कॉलम में जाकर पुरानी बाइक को सर्च करें औऱ अपनी लोकेशन और बजट को सेलेक्ट करें। इसके तुरंत बाद ही आपकी फोन या फिर लैपटॉप की स्क्रीन पर ढेरों सैकेंड हैंड बाइक्स दिखेगी जिनमें से आप अपनी पसंद से बाइक को चुन सकते हैं।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।