Latin NCAP टेस्टिंग में फिस्सडी शाबित हुई Citroen c3, ये रही डिटेल रिपोर्ट

citroen-c3

Citroen c3: भारत सहित दुनियाभर में अपनी गाड़ियां बेचने वाली फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है और जाहिर सी बात है की ये कंपनी के लिए भी अच्छी बात नहीं है।

पहले गाड़ियां इंजन और लुक के नाम पर बिकती थीं, लेकिन अब उसके साथ एक और चीज जुड़ चुकी है और वो है सेफ्टी। कोई भी कस्टमर जब कार खरीदने जाता है तो उसमें कार के सेफ्टी के बारे में जानने की बड़ी इच्छा होती है। कार सेफ्टी को लेकर ही सिट्रोएन को तगड़ा झटका लगा है। किसी भी कार के लॉन्च होने से पहले उसकी टेस्टिंग की जाती है और ब्राजील के मार्केट में आने से पहले ही इस कार को सेफ्टी के मामले में फजीहत झेलनी पड़ रही है।

दरअसल हुआ ये की ब्राज़ील में बनी सिट्रोएन c3 को जब सेफ्टी टेस्ट के लिए ले जाया गया और उसके बाद जब रिपोर्ट सामने आई सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। इस टेस्टिंग में सिट्रोएन c3 को 0 स्टार मिले हैं, जोकि शायद ही अबतक किसी कार को मिले होंगे, इस बात के सामने आने के बाद से ही चर्चा होनी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: Top 5 electric car under 15 lakh: 300km से अधिक की रेंज देती हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

इसी दौरान latin NCAP द्वारा JEEP Renegade और volkswagen Taigun को भी टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में JEEP Renegade को केवल एक स्टार मिला है सेफ्टी के मामले में, जबकि volkswagen Taigun को पुरे पांच स्टार दिए गए हैं, जोकि अच्छी बात है। इस खबर के आने के बाद से ऐसी मांग होने लगी है की सिट्रोएन c3 के भारतीय मॉडल को दोबारा टेस्ट किया जाए, जब हमने एक्सपर्ट्स से इस मुद्दे पर उनकी राय जाननी चाही तो पता लगा की भारत में बिकने वाली सिट्रोएन c3 ब्राज़ील मॉडल से अलग है।

इस टेस्टिंग के दौरान कई अलग-अलग मानक पर कार को ड्राइव किया गया था, जिसमें बच्चों के लिए 5.3 पॉइंट मिले हैं, जोकि टोटल नंबर का मात्र 12 फीसदी है। वहीं वयस्क लोगों की सेफ्टी के मामले में कार को 12.21 पॉइंट मिले हैं, जोकि कुल नंबर का 31 फीसदी है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।