पुरानी Car खरीदना चाहते हैं यहां 6 बेहतरीन विकल्प; देखें कि इसकी लागत कितनी है..

यूज्ड Car मार्केट में बेस्ट कारें: अगर आप सेकेंड हैंड व्हीकल मार्केट से एक दमदार परफॉर्मेंस Car खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यूज्ड कार मार्केट में मौजूद 6 बेस्ट ऑप्शन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

बेस्ट सेकेंड हैंड कारें: अक्सर आपकी पसंदीदा कार की कंपनी अचानक प्रोडक्शन बंद कर देती है। ताकि कार को सेकेंड हैंड मार्केट से ही खरीदा जा सके। चूंकि भारत वाहनों का एक प्रमुख बाजार है, इसलिए भारत में हर साल कई वाहन लॉन्च किए जाते हैं। ऐसे में कई वाहन रुक जाते हैं। भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें हैं जिनकी बिक्री पिछले कुछ सालों में बंद हो गई है। अगर हम इसके लोकप्रिय उदाहरणों की बात करें तो हम Tata Nano, Tata Indica, Mahindra Zylo, Mahindra XUV 500 की बात कर सकते हैं। अब जबकि कंपनियों ने इन कारों की बिक्री बंद कर दी है तो ये कारें सेकेंड हैंड मार्केट में ही बिकती हैं। कार मॉडल को बंद करने के कई कारण हो सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण नए उत्सर्जन मानकों या उस मॉडल की बिक्री में गिरावट है। हालांकि यूज्ड कारों या सेकेंड हैंड वाहनों के बाजार में इन कारों को काफी कम कीमत पर बेचा जाता है।

Volkswagen Polo GT TSI (DSG)

Volkswagen Polo GT TSI (DSG)

भारत में छोटी कारों की हमेशा डिमांड रहती है। नई कारों का बाजार हो या सेकेंड हैंड वाहनों का बाजार, हैचबैक और एंट्री लेवल कारें भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं। अगर आप कम बजट में परफॉर्मेंस कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पोलो जीटी टीएसआई आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। Polo GT के पुराने मॉडल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते थे। अब नए मॉडल मैनुअल टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आते हैं। अगर आपका बजट कम है, या आप DSG वैरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आप इस कार को यूज्ड कार मार्केट से खरीद सकते हैं। इस कार को आप 6 से 8 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन इस कार को खरीदने पर आपको मेंटेनेंस पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

Honda Civic..

Honda Civic

होंडा की प्रीमियम सेडान होंडा सिविक अब नए वाहन बाजार में उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने पुरानी सिविक को बंद कर नई पीढ़ी का मॉडल पेश किया था। लेकिन कुछ महीने बाद कंपनी ने इसे बंद कर दिया। हालांकि यह कार अब भी यूज्ड कार बाजार में उपलब्ध है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कम से कम 3 से 4 लाख रुपए चुकाने होंगे। हालांकि यह कार शानदार है, लेकिन ध्यान रखें कि भविष्य में अगर आपको इस कार का कोई पार्ट खरीदना है तो आपको नहीं मिलेगा।

Renault Duster Diesel..

Renault Duster Diesel

फ्रांस की Car निर्माता कंपनी Renault Duster कभी Car मार्केट में काफी पॉपुलर थी. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में इस Car का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इसलिए आप नई डस्टर Car नहीं खरीद पाएंगे। हालांकि यह Car सेकेंड हैंड व्हीकल मार्केट में उपलब्ध है। इस कार का डीजल मॉडल दो विकल्प 84bhp और 108bhp पावर में आ रहा था। डीजल इंजन वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। रेनो डस्टर के डीजल वेरिएंट को सेकेंड हैंड कार मार्केट में आप 4.4 लाख रुपये से 7 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Brezza Diesel Car..

Maruti Suzuki Brezza Diesel

मारुति विटारा ब्रेज़ा भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। केंद्र सरकार द्वारा नए उत्सर्जन मानकों को पेश करने के बाद कंपनी ने 2019 में मॉडल को बंद कर दिया। Car की लोकप्रियता के पीछे Brezza का 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन मुख्य कारण था। अब इस एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन में बेचा जा रहा है। अगर आप इस Car का डीजल वेरिएंट चाहते हैं तो आपके पास सेकेंड हैंड व्हीकल मार्केट ही एकमात्र विकल्प है। वहां से आप इस Car को 5.5 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki S-Cross 1.6..

Maruti Suzuki S-Cross 1.6

कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/एसयूवी स्पेस में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस एक बेहतरीन कार है। इस कार के डीजल वेरिएंट को भी बंद कर दिया गया है। 1.6 लीटर DDiS डीजल इंजन वेरिएंट सबसे अच्छा मॉडल था। हालांकि, कम डिमांड के चलते कंपनी को इस इंजन वेरिएंट को बंद करना पड़ा था। इस कार को आप यूज्ड कार मार्केट से खरीद सकते हैं। यह कार आपको 5.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये में आसानी से मिल जाएगी। मारुति की कई कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इसलिए अगर आप भविष्य में इस कार का पार्ट चाहते हैं तो यह मारुति के शोरूम में आसानी से उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़े: – Maruti

Tata Safari Car..

Tata Safari

Tata Motors ने कुछ साल पहले अपनी लोकप्रिय Tata Safari SUV को बंद कर दिया था। इसके बाद से कंपनी पिछले साल सफारी का नया मॉडल लॉन्च कर चुकी है। लेकिन नई पीढ़ी की सफारी 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ नहीं आती है, जो भारत में सफारी प्रेमियों के लिए बहुत निराशाजनक है। भारत में सफारी की लोकप्रियता का मुख्य कारण यह है कि कार 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ आ रही थी। लेकिन आप पुरानी सफारी को सेकेंड हैंड कंडीशन में भी खरीद सकते हैं। इस कार को आप 4 से 8 लाख रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस कार के मेंटेनेंस पर काफी पैसा खर्च होगा।

यह भी पढ़े: –Mahindra की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, 62,000 रुपये बचाएं, एक्सेसरीज फ्री पाएं, जानें कहां से पाएं ऑफर्स

Latest Post :-