Highest Ground Clearance Cars: देश में कई ऐसी सड़कें हैं जिनकी हालत काफी खराब है। उबड़-खाबड़ सड़के आपको सफर को बेकार कर देती हैं। कहीं तो गढ्ढे ऐसे होते हैं जहां पर कार निकालना भी कठिन हो जाता है। ऐसे में अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें ज्यादा सहायक साबित होती हैं। आज हम आपके लिए सबसे ज्यादा कंफर्टेबल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके बारे में जानकर शायद आप खरीदने का मन बना लें।
Highest Ground Clearance Cars
Mahindra Thar
Mahindra Thar देश में सबसे डिमांडिंग कार है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm का है। इस कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें आपको दो एयरबेग मिलते हैं। इस कार की कीमत 13.59 से 16.29 लाख रुपये तक है।
Kia Sonet
इस लिस्ट में शामिल Kia Sonet काफी दमदार कार है। इस कार का ग्राउंड क्लीरेंस 211एमएम का है। जो कि देश में सबसे अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस कारों में से एक है। ये सबकॉम्पैक्ट suv कार है। इस कार में तीन इंजन का विकल्प दिया गया है। ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर की डीजल और 1.0 लीटर की टर्बों पेट्रोल इंजन कार मिलती है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये तक है।
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Super Meteor का इंजन बना सुपर मैन! चिंता मत कीजिए आपको नहीं…
Tata Nexon
देश के मार्केट में ये कार सोनेट से भी आगे हैं। क्यों कि टाटा नेक्सन अभी भी 209 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस देती है। नेक्सन देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है, और इस समय टाटा की ब्रेड विनिंग मॉडस भी है। लोग सबसे ज्यागा इस कार के डिजाइन की वजह से पसंद करते हैं। इस कार की कीमत 7.60 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये तक है।
Tata Harrier
देश के मार्कट में टाटा हेरियर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार में से है। इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm की है। इस suv में 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है। जो कि 170पीएस और 350 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। इस कार की कीमत 14.70 लाख रुपये से लेकर 22.20 रुपये तक की है।
Hyundai Creta
हुंडई में क्रेटा कार अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री करने वाला मॉडल है। इस कार की कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 18.24 लाख रुरये तक की है। इस कार का ग्राउंड क्लीयलेंस 190mm का है। इस कार को तीन कलर के ऑप्शन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमें 115 पीएस की पावर और 144 nm का पीक टार्क जनरेट होता है वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन में 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टार्क जनरेट होता है और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का पीक टार्क जनरेट होता है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी