Mahindra Bolero Neo Price Hike: भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी SUV Bolero Neo 2023 की कीमतों में 15 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया है। इसकी कीमतों में हुए इजाफे के बाद से नई Mahindra Bolero Neo 2023 की कीमत 9.63 लाख रुपये तक हो गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 12.14 लाख रुपये तक जानी जाती है। इसकी कीमतों में 1.25 फीसदी से लेक 1.58 फीसदी के बrच में बढ़ोतरी हुई है। कीमतों के बढ़ाने के अलावा महिंद्रा ने बोलेरों नियों का एक नया Mahindra Bolero Neo N10 (O) Limited Edition लिमिटेड एडिशन को जोड़ा है और किसी भी मॉडल को बंद नहीं किया है।
Mahindra Bolero Neo Price List
- N4 वेरिएंट की कीमत 9,62,800 रुपये
- N8 वेरिएंट की कीमत 10,14,995 रुपये
- N10 वेरिएंट की कीमत 11,36,000 रुपये
- N10 (O) Limited Edition की कीमत 11,49,900 रुपये
- N10 (O) वेरिएंट की कीमत 12,14,000 रुपये तक है।
ये भी पढ़ें:- 3 लाख रुपये में कम में मिल रही ये धांसू SUV, फीचर्स देख दीवाने हुए लोग
Mahindra Bolero Neo का इंजन और फीचर्स
आपको बता दें इस 7 सीटर SUV में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। जो कि 100PS की पावर और 260 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ में 5 स्पीड मैनुएल ट्रांसमिशन आता है। इसका इंजन रियर ब्हील्स को पावर देता है। इस कार के टॉप वेरियंट N10 (O) में लॉकिंग रियर डिफ्रेंशियल भी मिलता है।
वहीं Bolero Neo में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोनेटमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, कीलैस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, रियर सीटों पर आइएसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट, थार वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी