Bike Taxi Banned In Delhi: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सियों को बैन कर दिया है इसके साथ ही चेतावनी दी है कि इन्हें चलाना मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। ऐसा करने वाली कंपनियों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। बता दें विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि दोपहिया वाहनों का व्यवसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लघंन है।
बता दें कि ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। पहली बार उल्लघंन करते पाए जाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही 1 साल तक की जेल भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में वाहन चालक का लाइसेंस भी 3 महीनों के लिए रद्द कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि कुछ ऐप बेस्ड एग्रीगेटर्स खुद को कंपनी के तौर पर पेश करते हैं, जो कि 1988 अधिनियम का उल्लंधन है। इन पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। दिल्ली सरकार के मंत्ररी कैलाश गहलोत कहते हैं कि टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर एग्रीगेटर्स के लिए सरकार की तरफ से नई पॉलिसी जारी की जाएगी।
आपको बता दें इससे पहले इसी महीने की शुरआत में हाई कोर्ट ने बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो को लाइसेंस नहीं दने के लिए महाराष्ट्र सरकरा के फैसले के खिलाफ कंपनी को राहत देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ड ने कहा था कि 2019 में मोटर वाहन अधिनियम में किए गए संशोधनों में स्पष्ट रुपये से बताया गया है कि कंपनियां बिना किसी लाइसेंस के संचालन नहीं कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Maruti Baleno की डीजल वेरिंट सिर्फ 5 लाख रुपये में लाएं घर, फीचर्स औऱ माइलेज है कमाल…
बाइक टैक्सी पर क्यों प्रतिबंध?
बता दें कि जो भी बड़े शहर हैं वहां पर बाइक टैक्सी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और प्राइवेट नंबर वाली बाइक्स भी कमर्शियल इस्तेमाल में लाई जा रही हैं, इसी से सरकार को अपत्ति है कि परिवहन विभाग का कहना है कि प्राइवेट बाइक का इस्तेमाल कमर्शियल काम के लिए किया जा रहा है, इससे कमाई की जा रही है कि यह मोटर व्हीकल एक्ट 1988 का उल्लंघन है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी