Innova Hycross की कीमतों में हुई अबतक की सबसे बड़ी गिरावट! खरीदने के लिए भीड़…

Innova Hycross

Innova Hycross: भिन्न-भिन्न गाड़ियों की डिमांड ने कंपनियों को भी वैरायटी लॉन्च करने का सुझाव दिया है और ज्यादातर कंपनियां इसपर अमल भी कर रही हैं, इसी कड़ी में आज हम आपको Toyota की एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं। ठीक-ठाक कीमत में दमदार कार लेने का सपना देख रहे कस्टमर्स के लिए ये गाड़ी किसी वरदान से कम नहीं है, वो चाहे फीचर्स हों ये फिर लुक, सभी मामलों में ये कार नंबर एक है और इसकी सेल्स से इस बात पर मुहर भी लग जाती है। जी हाँ, ये है Toyota Innova Hycross 2023, अपने उसी पुराने अंदाज में नए अपडेट लेकर आ चुकी इस कार ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया है। आइए विस्तृत तौर पर जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स को और साथ में कीमत भी

कीमत

Toyota Innova Hycross की शुरुआती कीमत करीब 18.55 लाख रुपये है, और फीचर्स के जुड़ने के साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत बढ़कर 29.72 लाख रुपये तक जाती है। RTO, Insurance और अन्य चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत करीब 21 लाख रुपये तक जाती है, ये इसके बेस वेरिएंट की कीमत है

इंजन

Toyota Innova Hycross की सफलता में सबसे बड़ा हाथ इसके इंजन का है, कंपनी ने अपनी इस कार में 1987 सीसी का इंजन दे रही है। 2.0 TNGA 5th Generation in-line VVTi बेस पर तैयार हुए इस इंजन में 6600 आरपीएम पर 183.72bhp की पावर और 4398-5196 आरपीएम पर 188Nm का टॉर्क देने की क्षमता है

ये भी पढ़ें:Hero Xtreme 160R: बाइक लेने शोरूम जाने से पहले जा लें इसका असली सच! अब कभी…

फीचर्स

MUV बॉडी पर आने वाली Innova Hycross में आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है, अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), मल्टी फंक्शनिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag) और पैसेंजर एयर बैग (Passenger Airbag) जैसे दमदार फीचर्स भी कार में मिल रहे हैं। ये जाहिर तौर पर आपके कम्फर्ट लेवल को नए स्तर पर लेकर जाने वाले हैं, 7 सीटर इन्नोवा में 52 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है। दावे के अनुसार ये कार 23.24 kmpl का माइलेज देती है, इसमें मिलने वाली ऐसी ही और भी तमाम खूबियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।