Yamaha R15 V4: मात्र 20 हजार रुपये खर्च कर के बनें मालिक, मिलेगा किलर लुक…!

Yamaha R15 V4

R15 V4: भारतीय मार्केट में यूवाओं के बीच में स्पोर्ट्स बाइक की काफी पॉपुलरटी देखने को मिलती है। वहीं इस सेगेमेंट में Yamaha R15 V4 को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे यूवा खरीदने के लिए बेताब रहते हैं। जबकि यह बाइक की इतनी मंहगी नहीं है फिर भी लोग खरीद नहीं पाते हैं। बहराल Yamaha R15 V4 बाइक को काफी आकर्षक लुक औऱ डिजाइन के साथ में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन दिया है।

वहीं इसके इंजन की बात करें तो Yamaha R15 V4 को 1,78,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध किया गया है, और ऑन रोड आने पर इस बाइक की कीमत 2,04,910 रुपये तक पहुंच जाती है। अब अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे आप एक डाउनपेमेंट के साथ में खरीद सकते हैं। दरअसल कंपनी काफी आकर्षक प्लान दे रही है। आप इसे सिर्फ 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Yamaha R15 V4 का EMI प्लान

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के अनुसार, Yamaha R15 V4 खरीदने के लिए 1,84,910 रुपये का लोन लेना होगा। इसके बाद में बाइक को खरीदने के लिए 20 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बाकी की राशि को चुकाने के लिए प्रत्येक माह 5,625 रुपये की EMI चुकानी होगी।

बैंक के द्वारा दिए गए लोन का भुगतान करने के लिए आपको 3 साल का वक्त लगेगा और इसके साथ ही लोन का भुगतान करने के लिए 6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।

Yamaha R15 V4 के स्पेशिफिकेशन

वहीं इसके स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Yamaha R15 V4 में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर बेस्ड है। इस बाइक में 155CC सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 18.4 पीएस की अधिकतम पावर औऱ 14.2 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। वहीं इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो ये 55.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।