खूब बिक रही Bajaj की यह बाइक, फीचर्स के साथ-साथ माइलेज भी दमदार.

Bajaj Platina

Bajaj Platina: भारतीय बाज़ार में बाइक की डिमांड काफ़ी बढ़ गई है। अगर आप भी बाइक ख़रीदने का प्लान बना रहे है तो यो नंबर आपके लिए है। आज की इसी कड़ी में हम बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) के बारे में बात करेंगे।

बाइक सेगमेंट में माइलेज वाली बाइकों की रेंज काफी लंबी है। ऐसी बाइक जिनकी कीमत 52 हजार रुपये से शुरू होती है और 82 हजार रुपये पर ख़त्म होती है। भारतीय बाज़ार में Bajaj Platina एक शानदार बाइक है। ये बाइक हमेशा से ही एक पॉपुलर बाइक रही है।

ब्रांड का नामBAJAJ
ऑन रोड प्राइसRs.69,152
रेटिंग 4.5⭐
EMIRs. 6,358
INSURENCERs. 1,650
मूल जानकारी

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Brezza 2022 डिज़ाइन देख विश्वास नहीं होता!

Bajaj Platina

बजाज Platina के दोनों मॉडल के बारे में पढ़ें:

आपको बता दें, बजाज Platina बाइक के 2 प्लेटिना मॉडल हैं। जिनकी कीमत 52,858 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों मॉडल में से Bajaj Platina 100 सबसे सस्ता मॉडल है। जानकारी के अनुसार, इसमें 102 cc का इंजन है। ये इंजन 7.9 bhp की पावर जनरेट करता है। जबकि दूसरा और सबसे महंगा मॉडल बजाज Platina 110 है। बता दें, इसमें 115.45 cc का इंजन है। ये इंजन 8.44 bhp की पावर जनरेट करता है।

इंस्ट्रूमेंट कंसोलDigital
स्पीडोमीटरChain system
टैकोमीटरDigital
ट्रिपमीटरDigital
ओडोमीटरDigital
सीट टाइपLong Singel Seat
क्लॉक
पैसेंजर फुट्रेस्ट
Yamaha MT-07 फीचर्स
Bajaj Platina

बजाज Platina 100 बाइक के बारे में जानें ये खास बातें:

प्लेटिना 100 अपने ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है और एंट्री-लेवल CT100 और CT110 मॉडल से ऊपर है। ये बाइक अपने बेसिक, नो-फ्रिल्स डिज़ाइन और साइकिल पार्ट्स के लिए जानी जाती है। आपको बता दें, इस बाइक के दो वेरिएंट: किक स्टार्ट (kick start) और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (electric start) है।

यह भी पढ़ें: Kia Carens 2022 Review: कल भारत में लॉन्च होगी किआ कैरेंस, फिचर ऐसा देखते ही हो जाएगे दिवाने

मोटरसाइकिल उन लोगों के लिए बनाई गई है जो एक अच्छी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं। आपको बता दें, इस बाइक को BS6 फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट (BS6 fuel-injected unit) से पावर मिलती है। इंजन में ऑल-डाउन पैटर्न (all-down pattern) के साथ चार-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (four-speed manual gearbox) पेश किया गया है।

चौड़ाई741 mm
लंबाई2006 mm
कद1100 mm
फ्यूल टैंक कैपेसिटी11L
सैडल हाइट807 mm
व्हीलबेस1255 mm
इंजन तेल3L
वजन से पीछा छुड़ाएं122 kg
डाइमेंशंस और कैपेसिटी
Bajaj Platina

यहां बजाज Platina 110 के फीचर के बारे में पढ़ें:

इसी कड़ी में दूसरी बाइक है बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर (Bajaj Platina 110 H-Gear)। बता दें, ये एक प्रीमियम कम्यूटर है जो प्लेटिना 100 के ऊपर है। इस बाइक की सबसे खास बात फाइव-स्पीड गियरबॉक्स (five-speed gearbox) है। जिससे हाईवे पर क्रूजिंग एक आसान मामला बन जाता है। पावर के लिए बाइक में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (electronic injection) और सिंगल-सिलेंडर (single-cylinder) दिए गए है।

सस्पेंशन फ्रंटHydraulic, Telescopic Type, 135 mm travel
सस्पेंशन रियरSOS with nitrox canister Rear wheel stroke of 110 mm
ब्रेक फ्रंटDisc
ब्रेक रियरDrum
टायर साइजFront :-80/100-17, Rear :-80/100-17
व्हील साइजFront :-431.8 mm,Rear :-431.8 mm
व्हील्स टाइपALLOY
फ्रेम Tubular Single Down Tube with Lower Cradle frame
ट्यूबलैस टायर
ड्राइव टाइपChain Drive
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
ABSSingle Channel
Features

यह भी पढ़ें: Tiago iCNG Review: टाटा की इस कार में है ऐसी खूबी, जानते ही बोलेगें “आइला जादू”

आपको बता दें, सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स (telescopic forks) और रियर में ट्विन शॉक्स (twin shocks) द्वारा हैंडल किया जाता है। ब्रेकिंग के लिए, मोटरसाइकिल में कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (combined braking system) के साथ डिस्क अप फ्रंट (disc up front) और रियर में ड्रम (drum) लगाया गया है।

बजाज Platina

आपको बता दें की बजाज की Platina देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई हैं। इस बाइक को लोग ज्यादातर माइलेज को लेकर ज्यादा खरीदते हैं। ऐसी कई बाते हैं जो आज भी बाजार में घूमती रहती हैं की कभी कभी कई लोगों ने तो यो भई दावा किया हैं की वो लोग इतना परेशान हो गए थे की उन्हें जबरन माइलेज कम कराना पड़ता था।

Latest Post :-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।