बजाज ऑटो को जुलाई 2023 में सेल्स के मामले में कामयाब रिस्पॉन्स नहीं मिला, क्योंकि उनकी सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने इस महीने में अपनी कुल 3,19,747 यूनिट गाड़ियों को बेचने में चुनौती का सामना किया है। आईए जानते हैं कैसा मिला कंपनी को सेल्स में रिस्पॉन्स-
बजाज ऑटो की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस जुलाई के महीने में कुल 3,19,747 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल जुलाई में 3,54,670 यूनिट्स थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने सालाना आधार पर बिक्री में 10 फीसद तक की गिरावट दर्ज की है।
कंपनी ने अपनी बिक्री और चुनौतियों को लेकर जानकारी साझा किया, जिसमें बताया कि बजाज ऑटो को घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 1,82,956 इकाइयों से 2 प्रतिशत घटकर 1,79,263 इकाई रह गई। इसके साथ ही इसके एक्सपोर्ट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ पिछले महीने कंपनी की निर्यात 18 प्रतिशत घटकर 1,40,484 हो गई है, जो कि जुलाई 2022 में 1,71,714 इकाई दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- इन्वेस्ट इंडिया के साथ Tesla के अधिकारियों ने भारत में एंट्री पर की बात, ये है कंपनी का प्लान
वहीं जून 2023 में बजाज पल्सर ने अपनी 1,07,208 इकाइयों की बिक्री कर चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं इससे पहले जून 2022 में 83,723 इकाइयों की तुलना में 23,485 इकाइयों की बढ़ोतरी भी देखी गई। अब इससे तो यह स्पष्ट हो जाता है कि बजाज पल्सर को पिछले महीने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, क्योंकि युवा लोग देश में इसे काफ़ी ज्यादा पसंद करते हैं।
वहीं अप्रैल-जुलाई तिमाही में बजाज ऑटो की कुल बिक्री इसी तिमाही में बेची गई। 12,88,316 इकाइयों के मुकाबले 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,47,154 रही। घरेलू बाजार में ऑटोमेकर की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 138 प्रतिशत की बढ़त हुई है। हालांकि निर्यात में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। इधर दोपहिया वाहनों का निर्यात 31 प्रतिशत गिरकर 4,73,249 इकाई रह गया।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी