कार निर्माता कंपनी Maruti suzuki ने एक बड़ी खबर साझा की है, इस खबर के अनुसार Alto भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है। जी हाँ, शुरू से ही मिडिल क्लास की पसंद रही आल्टो ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार साल 2000 में लॉन्च हुई ये कार अबतक न जाने कितनी बार अपडेट हो चुकी है, यही कारण है की समय के साथ इसकी लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं हुई है।
आंकड़े के मुताबिक जबसे आल्टो लॉन्च हुई है उसके बाद से लेकर अबतक इसके करीब 45 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। क्या हुआ, विश्वास नहीं हो रहा, लेकिन ये सच है। आधिकारिक तौर पर सामने आई एक रिपोर्ट में ये बताया गया है की मारुती आल्टो सेल्स के मामले में भारत की नंबर कार बन चुकी है। इस साल की शुरुआती तक मारुती सुजुकी के पास आल्टो के दो मॉडल्स Alto k10 और alto 800 थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही alto 800 को बंद कर दिया गया है। कुछ-कुछ डीलरशिप पर अभी ये कार देखने को मिल जाएगी, कंपनी इस कार के बचे यूनिट्स को खाली करने की कोशिश में लगी हुई है।
सन 2000 में लॉन्च होने के बाद 2004 आते-आते आल्टो देश की नंबर एक कार बन चुकी थी, इसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स। इसके साथ कार को मेन्टेन करना भी आसान था, शहर में रहने वाले लोग इसे अपने रोज के प्रयोग के लिए लेना पसंद करते थे और आज भी ज्यादातर लोग इसी सोच के साथ कार को खरीदते हैं।
ये भी पढ़ें: जुलाई 2023 में बिगड़ गया Hero Motocorp की सेल्स का आंकड़ा, जारी हुई रिपोर्ट
Maruti Alto 800 में 796 सीसी का इंजन दिया जाता है, इस इंजन में 40.36bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। कम्फर्ट के लिए पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener) और अच्छी सीट्स दी जाती हैं।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) और क्रैश सेंसर (Crash Sensor) की सुविधा दी जाती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी