Scorpio Classic के बाद भारतीय सेना के काफिले में शामिल होने जा रही है Toyota की ये गाड़ी

toyota-hilux

अपनी गाड़ियों से तगड़ी परफॉरमेंस निकलवाने के लिए जाने-जानी वाली Toyota कंपनी ने भारत में एक बड़ा कस्टमर बेस बना रखा है। कंपनी के पास कम से कम और अधिक से अधिक कीमत की गाड़ियां हैं और इनकी परफॉरमेंस सभी जानते हैं। पिछले कुछ दिनों से आप ये सुन रहे होंगे की महिंद्रा एंड महिंद्रा को scorpio classic के लिए भारतीय सेना से ऑर्डर मिला है, इस आर्डर के तहत महिंद्रा 1800 यूनिट्स से अधिक स्कार्पियो क्लासिक की डिलीवरी भारतीय सेना को करने वाली है। इसी से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक जापानी कंपनी Toyota को भी भारतीय सेना ने कुछ खास गाड़ियां बनाने का आर्डर दिया है।

टोयोटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें भारतीय सेना से Hilux मॉडल का आर्डर मिला है, इसके लिए जल्द ही विस्तृत तौर पर जानकारी साझा की जाएगी। Toyota Hilux कंपनी की सबसे दमदार गाड़ियों में शामिल रही है, इसका ज्यादातर प्रयोग Pickup Truck के तौर पर किया जाता है। इसके फीचर्स को बेसिक रखते हुए स्पेसिफिकेशन्स को ताकतवर बनाया गया है।

Toyota Hilux में 2755 सीसी का 2.8 L Diesel Engine दिया जाता है, इस इंजन में 3000-3400 आरपीएम पर 201.15bhp की पावर और 1600-2800 आरपीएम पर 500Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। 4WD ड्राइव के साथ आने वाली इस गाड़ी में 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन दिया जाता है। अभी इसके BS VI मॉडल की बिक्री की जाती है, हालांकि सेना को दी जाने वाली गाड़ी को BS VI 2.O एमिसन नॉर्म्स पर डिज़ाइन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 4.87 लाख रुपये में आती है 112cc इंजन वाली Kawasaki की ये बाइक, वजन मात्र 77kg

सफर को आसान बनाने के लिए इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जोकि सैनिकों को दूर-दराज के इलाकों में जाने के लिए काम आने वाला है। कम्फर्ट के लिए Toyota Hilux के फ्रंट में Double wishbone और रियर में leaf spring सस्पेंशन दिया जाता है, वहीं सेफ्टी के लिए फ्रंट में Ventilated Disc और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है।

Toyota Hilux के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 37.90 लाख रुपये तक जाती है। ऐसा बताया जा रहा है की जो मॉडल सेना को डिलीवर किया जाएगा, उसकी कीमत कम हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि केवल जरुरत के फीचर्स ही दिए जाने वाले हैं, अन्य एडवांस फीचर्स को देने से बचा जा सकता है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।