आखिर कार का स्पेयर टायर क्यों होता है छोटा? असली वजह जानकर रह जाएंगे दंग

What is Spare Wheel

What is Spare Wheel: कार से जुड़ी ऐसी कई बाते होती हैं जिनके बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं। कार में एक स्टेपनी होती है इसे स्पेयर टायर भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपकी कार का कोई टायर पंक्चर या फिर खराब हो जाता है। अक्सर आपने देखआ होगा कि इस कार के साथ में आने वाली स्टेपनी कार के चारों टायरों से अलग होती है। इसका साइज और भार साधारण टायरों से अलग होती है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि कंपनी ऐसा क्यों करती होगी? क्या कंपनी पैसा बचाने के लिए छोटे साइज के स्पेयर टायर देती है या कोई और कारण है।

तो क्या स्टेपनी असल में दूसरे टायरों से अलग होती है? जी हां अधिकतर कंपनियां स्टेपनी के साइज को दूसरे टायरों से अलग बनाती हैं। इन टायरों को एमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है जिनका साइज दूसरे टायरों से छोटा होता है और उसका भार भी अलग होता है। जबकि कुछ कंपनियां स्टेपनी को दूसरे टायरों के सामान साइज का बनाती हैं। उदाहरण के तौर पर अलॉय व्हील वाली कारों में आपको स्पेयर टायर स्टील व्हील वाला दिया जाता है, जो कि चारों टायरों से अलग होता है।

ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि बस 18000 रुपये देकर Honda Activa स्कूटर लाएं घर, हर महीने होगी मामूली EMI, देखें डिटेल

जानिएं इसका कारण

बता दें कि स्टेपनी का आकार छोटा होता है जो कि कार के संतुलन को काफी प्रभावित करता है। उदारण के तौर पर समझें कि आगें और पीछे के टायरों का आकार 15 इंच का होता है, लेकिन स्टेपनी टायर का आकार 14 इंच का होता है इसका कोई खास कारण तो नहीं पता चला है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसका आकार इसलिए छोटा होता है कि जिससे बूट स्पेस कम ना हो, इसके अलावा स्पेयर व्हील का आकार जितना बड़ा होगा, उसे बाहर निकालने में उतनी ही परेशानी होगी।

ये भी पढ़ें:- महज 4 लाख रुपये में घर ले आएं धांसू Maruti Swift, तुरंत मिलेगी नंबर प्लेट

स्पेयर व्हील में इस्तेमाल होने वाली रबड़ भी साधारण टायर से कमजोर होती है, इसका कारण है कि इन टायरों को एमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाता है इनकों आप अधिकतम 80 किमी की स्पीड में चला सकते हैं इसके साथ ही इन टायरों को कम दूरी के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए जैसे ही कहीं मैकेनिक हो तुरंत टायर चेंज करा लें।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।