What is Spare Wheel: कार से जुड़ी ऐसी कई बाते होती हैं जिनके बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं। कार में एक स्टेपनी होती है इसे स्पेयर टायर भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपकी कार का कोई टायर पंक्चर या फिर खराब हो जाता है। अक्सर आपने देखआ होगा कि इस कार के साथ में आने वाली स्टेपनी कार के चारों टायरों से अलग होती है। इसका साइज और भार साधारण टायरों से अलग होती है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि कंपनी ऐसा क्यों करती होगी? क्या कंपनी पैसा बचाने के लिए छोटे साइज के स्पेयर टायर देती है या कोई और कारण है।
तो क्या स्टेपनी असल में दूसरे टायरों से अलग होती है? जी हां अधिकतर कंपनियां स्टेपनी के साइज को दूसरे टायरों से अलग बनाती हैं। इन टायरों को एमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है जिनका साइज दूसरे टायरों से छोटा होता है और उसका भार भी अलग होता है। जबकि कुछ कंपनियां स्टेपनी को दूसरे टायरों के सामान साइज का बनाती हैं। उदाहरण के तौर पर अलॉय व्हील वाली कारों में आपको स्पेयर टायर स्टील व्हील वाला दिया जाता है, जो कि चारों टायरों से अलग होता है।
ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि बस 18000 रुपये देकर Honda Activa स्कूटर लाएं घर, हर महीने होगी मामूली EMI, देखें डिटेल
जानिएं इसका कारण
बता दें कि स्टेपनी का आकार छोटा होता है जो कि कार के संतुलन को काफी प्रभावित करता है। उदारण के तौर पर समझें कि आगें और पीछे के टायरों का आकार 15 इंच का होता है, लेकिन स्टेपनी टायर का आकार 14 इंच का होता है इसका कोई खास कारण तो नहीं पता चला है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसका आकार इसलिए छोटा होता है कि जिससे बूट स्पेस कम ना हो, इसके अलावा स्पेयर व्हील का आकार जितना बड़ा होगा, उसे बाहर निकालने में उतनी ही परेशानी होगी।
ये भी पढ़ें:- महज 4 लाख रुपये में घर ले आएं धांसू Maruti Swift, तुरंत मिलेगी नंबर प्लेट
स्पेयर व्हील में इस्तेमाल होने वाली रबड़ भी साधारण टायर से कमजोर होती है, इसका कारण है कि इन टायरों को एमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाता है इनकों आप अधिकतम 80 किमी की स्पीड में चला सकते हैं इसके साथ ही इन टायरों को कम दूरी के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए जैसे ही कहीं मैकेनिक हो तुरंत टायर चेंज करा लें।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी