सेफ्टी के लिहाज़ से 6 एयरबैग वालीं 8 लाख से सस्ती कारें, देखें पूरी डिटेल्स!

affordable best safest cars with 6 airbags in india

आज के समय में ग्राहक कोई भी चीज़ लेने से पहले उसे अंदर से लेकर बाहर तक अच्छे से देखता व परखता है। अगर बात करें सड़कों पर चलने वाले चार पहिया की तो लोग अब कार खरीदने से पहले सिर्फ उसके रंग, कीमत या माइलेज की बात ही नही करते, बल्कि अब लोग उसके सेफ्टी पर भी ख़ास ध्यान देते हैं। सड़को पर होते कार एक्सीडेंट को देखते हुए कार कम्पनियों ने भी कार व मालिक की सेफ्टी को लेकर अच्छा काम किया है। आज हम ऐसी ही अच्छी और किफायती कारो के बारे में बात करेगें, जो 6 एयरबैग्स के सेफ्टी मेजर्स के साथ आती है।

Maruti Baleno: Zeta And Alpha

बात करें अगर मारुती सुजुकी के मॉडल बलेनो की तो ये देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली प्रीमियम कारो में से एक है। अब मारुती ने अपने इस कार को एक नए फीचर के साथ अपडेट किया है, जिसमे मारुती की बलेनो के दो वेरिएंट अल्फा और ज़ेटा में 6 एयरबैग्स दिया है। इसके अलावा इस कार में और भी लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता के साथ पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 88.50bhp का पॉवर और 113Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है। अगर बात करें कीमत की तो बलेनो की ज़ेटा वेरिएंट 8.38 लाख की है और अल्फा 9.33 लाख की है।

ये भी पढ़े- 78 हजार रुपये Insurance चार्ज के साथ Hyundai Alcazar लिए 2.3 लाख रुपये RTO में…!

Hyundai Aura: SX

हुंडई की ये कार किफायती और 6 एयरबैग्स से लैस है, जो सुरक्षा के लिहाज़ से काफी मजबूत है। इसके SX वेरिएंट में 6 एयरबैग्स की सुरक्षा मिल जाती है और ये वेरिएंट सिर्फ एक्वा टील कलर में ही मिलता है। इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे कई तरह के अपडेटेड फीचर्स मिल जाते हैं। बात करें कीमत की तो बाज़ार में ये कार 7.95 लाख में मिल जाती है, जो मारुती और टाटा के कारों को टक्कर देती है। 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के क्षमता के साथ इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। इस इंजन के साथ 81.80bhp का पॉवर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।

Hyundai Grand i10 Nios: ASTA

सेफ्टी और कीमत के हिसाब से हुंडई कार की i10 Nios की Asta वेरिएंट काफी बेहतर है, जो 6 रंगो के साथ ही, 6 एयरबैग्स की सुविधा से लैस है। 7.95 की कीमत की इस कार में बहुत से आधुनिक फीचर्स मौजूद है। ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की क्षमता के साथ 81.80bhp पॉवर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

एयरबैग्स के फायदे

बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 से स्टैंडर्ड नियम के अनुसार, सभी कारों का 6 एयरबैग के आधुनिक फीचर से लैस होना ज़रुरी है। ये नियम कार में सफर कर रहे यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इससे पहले अबतक गाड़ियों में डुयल एयरबैग की ही अनिवार्यता थी। बता दें कुछ चार पहिया कारों में अभी भी 6 एयरबैग्स सेफ्टी मेजर्स देखने को मिलते हैं।

Latest Post-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।