ये 3 इलेक्ट्रिक कार है सबसे ज्यादा भरोसेमंद, माइलेज के मामले में है सबकी अम्मा

3 Cheapest Electric Cars

3 Cheapest Electric Cars: देश के इलेक्ट्रिक मार्केट में आपको कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ ही कई इलेक्ट्रिक कारों की काफी अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है। देश के मार्केट में कम रेंज के साथ ही अधिक रेंज वाली कई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक भी उपलब्ध हैं और इनकी सेलिंग भी लगातार बढ़ रही है। अगर आपका प्लान भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको टॉप 3 बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे।

Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार है कमाल

कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार टाटा टियागों के इलेक्ट्रिक वर्जन को अभी कुछ दिनों पहले ही देश के मार्केट में पेश किया है यह बजट सेगमेंट में आती है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2 अलग-अलग बैटरी पैक के विकल्प 19.2 किलोवॉट और 24 किलोवॉट के साथ में मार्केट में पेश किया है। इसके 19.2 किलोवॉट बैटरी पैक विकल्प में आपको 250 किमी और 24 किलोवॉट पैक के विकल्प में 310 किमी की रेंज मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ में आती है।

ये भी पढ़ें:- काफी बेहतरीन ऑफर के साथ मिल रहे Honda Activa, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Citroen Ec3 इलेक्ट्रिक कार

Citron Ec3 इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो कंपनी की यह कार अपने ऑकर्षक लुक के साथ में आती है। इसमें 29.2 किलोवॉट का पैक मिलता है। यह एलएफपी बैटरी पैक है। इसमें लगे बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करके 320 किमी तक की रेंज तक चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी ने 107 किमी प्रति धंटे की स्पीड उपलब्झ की है। इसके साथ ही इस कार में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। जिसकी क्षमता 56बीएचपी की पावर और 43 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की है।

Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार

कंपनी की यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेडान है इसमें कंपनी ने 26 किलोवॉट की लिक्विड लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गै। कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक कार को 315 किमी तक की रेंज तक चला सकते हैं। इसमें आपको बड़ा बूट स्पेश और पैसेंर स्पेस मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कई नए फीचर्स के साथ लैस किया है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।