700km फुल टैंक माइलेज वाली TVS Sport के शोरूम में घुसते ही 2200 रुपये के कैश…!

TVS Sport

“माइलेज का बाप” ये आपने भी आज से 6-7 साल पहले काफी सुना होगा, इसे TVS मोटर की TVS Sport के लिए उपयोग में लाया गया था। इस गाड़ी ने अपनी पहचान को मजबूत करते हुए उस समय काफी बवाल मचाया था, लेकिन परफॉरमेंस कमजोर होने की वजह से ग्राहकों ने इसे खरीदना ही बंद कर दिया और एक समय बाद ये कंपनी की सबसे कम बिकने वाली बाइक बन गई। लेकिन अभी जो खबर आ रही है उसके मुताबिक TVS Sport को नए अंदाज में लॉन्च कर दिया गया है, पिछले मॉडल की सभी कमियों को हटा दिया गया है।

यानी की अब इस बाइक की परफॉरमेंस बेहतर होने के साथ-साथ शानदार भी हो चुकी है, अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऑफर्स के इंतजार में हैं फिर ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। अभी हाल ही में TVS मोटर्स ने अपनी इस बाइक पर कुछ नए ऑफर्स का ऐलान किया, इसमें एक ऑफर के मुताबिक आपको 2200 रुपये का कैश बोनस दिया जाएगा। इसके साथ ही कम से कम emi का विकल्प भी दिया जा रहा है, आइए एक नजर फीचर्स और कीमत पर भी डालते हैं

इंजन

TVS Sport में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है, इसका बेस काफी दमदार हो चूका है। अब ये बाइक Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection, air cooled spark ignition पर आ रही है, इसमें 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देने की ताकत है

कीमत

TVS Sport के बारे में जब बात आती है, उस समय एक खयाल ये भी आता है की बाइक की कीमत काफी कम है। अगर आप आज इसे खरीदने जा रहे हैं फिर 53,875 रुपये में ले सकते हैं, बाकी चार्जेज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 64,832 रुपये तक जाती है

ये भी पढ़ें:70kmpl माइलेज वाली Hero Splendor Black की तस्वीरें हुईं वायरल! फीचर्स में देखने को मिला…

फीचर्स

10 लीटर का फ्यूल टैंक लेकर आने वाली इस बाइक में 70kmpl का माइलेज देने की ताकत है, यानी अगर इसके टैंक को फुल कर दिया जाए फिर एक बार में बिना रुके 700 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। बाइक के दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है, इसे एक बेसिक फीचर के तौर पर देखा जाता है। TVS Sport में में मिलने वाली बाकी खूबियां भी काफी दमदार हैं,

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।