31 मार्च से बंद होने जा रही ये 16 कार, अभी खरीदने पर कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट

car discontinued from March

Car Discontinued From March: होली के खत्म होने के साथ ही फाइनेंशियल ईयर भी खत्म होने जा रहा है। इस महीने के खत्म होने के बाद ही कई चीजों में बदलाव देखा जाएगा। वैसे ये भी कह सकते हैं कि 1 अप्रैल से नए नियम लागू होंगे। इनमें से एक नियम BS6 फेज II के नए एमिशन नॉर्म्स का भी है। इसके चलते 31 मार्च से कई कारों को बंद किया जा रहा है। बता दें कि नए नॉर्म्स की वजह से कई ऑटोमोबाइल कंपनियों को सभी कारों के इंजन को अपडेट करना होगा। वैसे ये थोड़ा खर्चीला काम है। जिस कारों की कीमतों में इजाफा भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में कंपनियां उन कारों को बंद करने जा रही हैं जिनकी बिक्री कम है, या तो डीजल इंजन से अपडेट हो रही हैं इस कारण से कंपनियां स्टॉक खाली करने के लिए इन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

होंडा बंद करेगी 5 मॉडल

बता दें कि होंडा कंपनी 31 मार्च से 5 मॉडल को बंद करेगी। इस लिस्ट में होंडा सिटी 4th जेन, सिटी 5th जेन (डीजल), अमेज (डीजल), जैज और WR-V अदि को शामिल किया है। कंपनी इसमें से कई मॉडल का प्रोडक्शन बहुत पहले ही रोक चुकी है। ऐसे में इन मॉडल्स को खाली करने के लिए 1.30 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है जबकि ये लाभ ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती है।

महिंद्रा बंद करेगी अपने 3 मॉडल्स

बता दें कि महिंद्रा अपने 3 मॉडल्स को 31 मार्च से बंद करने जा रही है। इस लिस्ट में मराजो, अल्टुरस जी4 और KUV100 हैं। महिंद्रा भी कई सारे मॉडल्स का प्रोडक्शन बहुत पहले ही बंद कर चुकी है। ऐसे में वो इन मॉडल्स के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 70 हजार रूपये तक के लाभ दे रही हैं। डीलर्स की ओर से ये लाभ और भी अधिक हो सकता है जबकि ये लाभ ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती है।

ये भी पढ़ें:- मात्र 60 हजार रुपये के अंदर ही मिलती हैं ये मोटरसाइकिल, लुक और माइलेज बना देता है दीवाना

हुंडई के 2 मॉडल होंगे बंद

बता दें कि 31 मार्च तक हुंडई अपने दो मॉडल बंद करने जा रही है। वो अपनी वरना डीजल और अल्काजार डीजल कार को बंद कर देगी। हुंडई के लिए डीजल मॉडल की बिक्री कम हुई है। ऐसे में कंपनी डीजल मॉडल को बंद करती जा रही है। वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 1.25 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। ग्राहको को ये लाभ तब मिलेगा जब वह कार स्टॉक में होती है।

स्कोडा के बंद होंगे ये मॉडल

स्कोडा 31 मार्च से 2 मॉडल बंद करने जा रही है। इस लिस्ट में ऑक्टाविया और सुपर्ब हैं। इसकी खास बात यह है कि ये दोनों पेट्रोल मॉडल कार हैं। लेकिन इनकी सेल्स काफी डाउन है। इस कारण से कंपनी इन कारों को अपडेट नहीं कर रही है। वो मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 56000 का लाभ दे रही है। ये लाभ ग्राहकों को तब मिलेगा जब वह कार स्टॉक में होती है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।