Tata Punch CNG का माइलेज देख आप भी चौंक जाएंगे! 1.2 l Revotron इंजन…

Tata Punch CNG

Tata Punch CNG: देश में लॉन्च होने वाली कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुँच बनाई है और ऐसी ही एक कार के बारे में अभी हम चर्चा करने जा रहे हैं। इस गाड़ी के जितने भी वेरिएंट अबतक लॉन्च हुए हैं, उन सब ने धमाल मचाया है। नार्मल फ्यूल के बाद कंपनी ने CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया और अब इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात चल रही है, लेकिन अभी बात होगी CNG वेरिएंट की। इस मॉडल ने भी सभी को हैरान किया है, जी हाँ ये है Tata Punch CNG, अपने नाम की ही तरह धाकड़ फीचर्स के साथ आने वाली इस गाड़ी ने भी दमदार टेस्टिंग परफॉरमेंस से कंपनी के स्टाफ को प्रभावित किया है। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स को, जिन्हें बड़ी ही बारीकी से लगाया गया है,

इंजन

छोटी गाड़ियों के निर्माण में वापसी करने के बाद से ही Tata ने कई शानदार इंजन तैयार कर लिए हैं। Tata Punch CNG में भी कंपनी 1199 सीसी का 1.2 l Revotron इंजन लेकर आ रही है, इसमें 6000 आरपीएम पर 117.74bhp की पावर और 3250+/-100 आरपीएम पर 115Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की ताकत है

फीचर्स

अभी तक जितनी भी गाड़ियों के CNG मॉडल्स लॉन्च हुए हैं, उनमें सबसे बड़ा अंतर माइलेज को लेकर देखा गया है। ऐसा ही कुछ पंच में भी नजर आ रहा है, ये कार एक किलो CNG में 26 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा कर रही है, जबकि अन्य वेरिएंट में ये थोड़ा कम है। सिर्फ का इंटीरियर बेस मॉडल से मिलता-जुलता है, 5 सीटर पंच में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 गेयर बॉक्स मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Mahindra XUV e9 जैसी 5 कारों को एक साथ लेकर दिल्ली रवाना हुई कंपनी! कहीं Tata…

अगर इसमें कुछ न मिलने वाले फीचर्स पर ध्यान दें तो पता लगता है की मल्टी फंक्शनिंग स्टेरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), टच स्क्रीन (Touch Screen), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन (Engine Start Stop Button) जैसी खूबियां इससे गायब हैं। हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, ये फीचर्स लॉन्च के बाद ही पूरी तरह से सामने आएंगे,

कीमत

Tata Punch CNG को ऑटो सेक्टर में 10.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है, लॉन्च की वक़्त इसमें बदलाव भी संभव है

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।