Activa 7G की लॉन्च से पहले Yamaha Aerox 155 के फीचर्स हुए लीक! 50 किमी के…

Yamaha Aerox 155

Yamaha Aerox 155: गाड़ी चलाने में आसानी हो इसके लिए कस्टमर स्कूटी का चयन करते हैं, और अभी के हिसाब से Honda देश की सबसे बड़ी स्कूटी कंपनी है। इनके पास इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं, लेकिन एक बात ये भी है की समय-समय पर अन्य कंपनियां भी अपने नए मॉडल पेश करती हैं, इससे Honda को चुनौती भी मिलती है। अभी जो स्कूटी आप देख रहे हैं, इसका नाम है Yamaha Aerox 155 है, नए फीचर्स और शानदार लुक के साथ आने वाली इस स्कूटी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। जानकारों के मुताबिक Yamaha Aerox 155 के आने से कस्टमर्स को Activa का विकल्प मिल जाता है, आज हम आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स से परिचित करवाने जा रहे हैं

इंजन

155 सीसी डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाले इस स्कूटर में Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन दिया गया है, इसमें 6500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 15 PS की पावर जेनेरेट करने की क्षमता है। जबकि जल्द ही लॉन्च होने वाली Activa में 125 सीसी दिए जाने की बात सामने आ रही है,

फीचर्स

Yamaha अपनी गाड़ियों में फीचर्स को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और इसी को जारी रखते हुए Aerox 155 में कंपनी बेहतरीन फीचर्स लेकर आती है। डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, अगले टायर में डिस्क ब्रेक, डिजिटल ट्रिपमीटर के साथ सिंगल चैनल एबीएस और ब्लूथूत कनेक्टिविटी जैसी खूबियां भी मिल रही हैं। दावे के मुताबिक Yamaha Aerox 155 के साथ एक लीटर फ्यूल में 50 किलोमीटर के आस-पास तक की दूरी तय की जा सकती है। इसका सीधा मतलब है की ये स्कूटी 50kmpl का माइलेज देती है

ये भी पढ़ें:Hero Glamour Xtec खरीदने से पहले देख लें ये लिस्ट! एक साथ इतने फीचर्स बन…

कीमत

Yamaha ने अपनी इस गाड़ी को 1.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इसमें अगर सभी टैक्स और rto चार्ज को जोड़ दें तो इसकी ऑन रोड कीमत 1,63,122 रुपये तक जाती है। अगर आप भी धाकड़ फीचर्स वाली एक स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं फिर Yamaha Aerox 155 को एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं, इसमें जाहिर तौर पर Activa को टक्कर देने की ताकत है। शोरूम में कई ऑफर्स भी मिल सकते हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।