समय समय से बाजार में कई तरह के suv को लॉन्च किया जाता है। कुछ नई कंपनियां तो वहीं कुछ पुरानी ही अपनी नई प्रॉडक्ट लेकर आती है। हाल ही में इंडियन मार्केट में Lamborghini Urus S को 4 करोड़ 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी Urus SUV की जगह लेगी, जबकि इससे पहले Lamborghini ने नवंबर 2022 में Urus Performante को लॉन्च किया था।
Lamborghini Urus S
Lamborghini Urus की रिप्लेसमेंट Lamborghini Urus S एक फीचर लोडेड हाइपरफार्मेंस कार है। यह अंदर से काफी लग्जरी और बाहर से दिखने में काफी धांसू है। फ्रंट में मेटल स्किड प्लेट और 21-इंच से 23-इंच व्हील ऑप्शन के लिए इस SUV में नए फिनिश का ऑप्शन भी मिलता है। साथ ही चुनने के लिए Urus S में अपडेट इंटीरियर थीम भी शामिल हैं, ताकि ये आपको पुरानी वाली गाड़ी की तरह फील दे सके।
कितना दमदार है इसका इंजन?
अब अगर इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह 666bhp का बढ़ा हुआ पावर आउटपुट और 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही सभी पहियों पर पावर 8-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से भेजी जाती है।
ये भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे Lamborghini Huracan, भारतीय बाजार में 9 साल में सेल की 150 कारें
टॉप स्पीड
महज़ 3.5 सेकंड में उरुस एस 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 305 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंच सकती है और यह कई ड्राइव मोड उपलब्ध हैं। सभी ड्राइवट्रेन के बिहेवियर और बाकि के अन्य मैकेनिकल आस्पेक्ट को बदल सकते हैं। कार की टॉप स्पीड जाहिर तौर पर आपके सफर को रोमांचक बनाने वाली है।
फ्यूल टैंक
आपको बता दें कि Lamborghini Urus S का फ्यूल टैंक काफी बड़ा है और एक बार में इसके टैंक में 85 लीटर तक फ्यूल भरा जा सकता है। गौरतलब है कि इस लग्जरी कार के कीमत के बारे में ऊपर बता दिया गया है। इसकी कीमत इंडियन मार्केट में 4.18 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इसके साथ आप लंबा सफर तय कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी