सड़कों पर बवाल मचाने आ रही है Toyota Fortuner Legender, माइलेज देख छूट जाएंगे पसीने

toyota-fortuner-legender

प्रीमियम SUV सेगमेंट में आने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई Toyota Fortuner के एक नए मॉडल ने सभी को अपना दिवाना बना लिया है। इस मॉडल का नाम है Toyota Fortuner Legender, इस कार के फीचर्स नए अपडेट के साथ आ रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से कार की खूबियों के बारे में जानकारी मिलने वाली है।

Toyota Fortuner Legender स्पेसिफिकेशन्स

2755cc का 2.8 L Diesel इस कार की सबसे बड़ी ताकत है। इस इंजन में 3000-3400 आरपीएम पर 201.15bhp की पावर देने की क्षमता है, इसके साथ इंजन में 1600-2800 आरपीएम पर 500Nm का टॉर्क भी जेनेरेट करता है। Sequential Shift के साथ मिलने वाला 6 Speed ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन कार की ड्राइविंग को आसान बनाने वाला है। दावे के मुताबिक ये कार 8kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, 80 लीटर का फ्यूल टैंक फुल करने पर 640 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।

Toyota Fortuner Legender सस्पेंशन/स्टीयरिंग/ब्रेक

Toyota Fortuner Legender के फ्रंट में Double Wishbone और रियर में 4-Link With Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है। टिल्ट और टेलीस्कोपिक अडजस्टेबल स्टीयरिंग ड्राइवर के लिए कम्फर्ट जेनेरेट करता है। 5.8 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ फ्रंट और रियर दोनों में Ventilated Disc ब्रेक दिया गया है।

Toyota Fortuner Legender इंटीरियर

Toyota Fortuner Legender के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer)
इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter)
लेदर सीट्स (Leather Seats)
ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat)
वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) और
ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) की सुविधा दी जा रही है।

Toyota Fortuner Legender एक्सटीरियर

Toyota Fortuner Legender के बाहरी हिस्से में अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights)
फॉग लाइट (Fog Lights)
पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर मिरर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror)
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror)
रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper)
रियर विंडोस वॉशर (Rear Window Washer)
रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger)
अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels)
रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler)
इंटीग्रेटेड एंटेना (Intergrated Antenna)
क्रोम ग्रिल (Chrome Grille)
क्रोम गार्निश (Chrome Garnish)
ड्यूल टोन बॉडी कलर (Dual Tone Body Colour)
LED DRLs
LED Headlights

LED Taillights और
LED Fog Lamps की सुविधा दी जा रही है।

Toyota Fortuner Legender कीमत

Toyota Fortuner Legender 42.82 – 46.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, ये कीमतें वैरिएंट के अनुसार बदल भी सकती हैं। अधिक जानकारी नजदीकी टोयोटा शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।