Mahindra & Mahindra की Scorpio Classic टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही है। आज भी इसकी डिमांड सबसे अधिक है और ऐसा बताया जा रहा है की स्कार्पियो सीरीज की सभी कारों को मिलाकर कंपनी के पास करीब एक लाख यूनिट्स के आर्डर पेंडिंग हैं। इन आंकड़ों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की स्कार्पियो की डिमांड कितनी अधिक है। अगर आप स्कार्पियो एन की जगह Scorpio Classic खरीदने की सोच रहे हैं और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल मदद कर सकता है। चलिए विस्तृत तौर पर जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती है ये कार और भारतीय कार बाजार में क्या है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।
Scorpio Classic स्पेसिफिकेशन
Scorpio Classic में वही पुराना दमदार 2184 सीसी का mHawk इंजन दिया गया है। ये 3750 आरपीएम पर 130.07bhp की पावर और 1600-2800 आरपीएम पर 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ इसे ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ जाता है। महिंद्रा अपनी कारों में बड़े फ्यूल टैंक देने के लिए जानी जाती है और स्कार्पियो क्लासिक में इसी को जारी रखते हुए 60 लीटर का डीजल फ्यूल टैंक दिया जाता है।
Scorpio Classic कीमत
Scorpio Classic के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
ये भी पढ़ें: मात्र 1,600 रुपये में शुरु हुई Hero PASSION+ की बुकिंग, ये रही इंजन से लेकर कीमत तक की जानकारी
Scorpio Classic सस्पेंशन और ब्रेक
Scorpio Classic के फ्रंट में Double Wish-bone Type, Independent Front Coil Spring और रियर में Multi Link Coil Spring Suspension and Anti-roll Bar सस्पेंशन दिया गया है। Hydraulic शॉक अब्सॉर्बर के साथ कार के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कार की स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है।
Scorpio Classic इंटीरियर
Scorpio Classic के इंटीरियर में
लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel)
ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
टैकोमीटर (Tachometer)
इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter)
फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery) और
डिजिटल क्लॉक (Digital Clock) मिल जाएगा।
Scorpio Classic डायमेंशन
Scorpio Classic के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई, उंचाई और चौड़ाई 4456mm, 1995mm और 1820mm है। 2680mm लंबे व्हील बेस के साथ कार का क्रेब वेट 1950 किलोग्राम तक जाता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी