लॉन्च के 4 महीने बाद सामने आ रही है Yamaha Fascino 125fi Hybrid की सच्चाई

yamaha-fascino-125-fi-hybrid-

Yamaha Fascino 125fi Hybrid स्कूटर को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब ये सड़कों पर अपने जलवे बिखेर रहा है। 125cc सेगमेंट में ये स्कूटर Activa और Tvs Jupiter जैसे स्कूटर्स को कड़ी चुनौती देता हुआ नजर आ रहा है। कंपनी की ओर से सेल्स के आंकड़े आने के बाद ही इसकी सही स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। जैसे ही कोई जानकारी सामने आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी, लेकिन उससे पहले हम आपको इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

Yamaha Fascino 125fi Hybrid इंजन

Yamaha Fascino 125fi Hybrid में 125 cc का Air Cooled, 4-Stroke, SOHC, 2-Valve इंजन दिया गया है। इसमें 6500 rpm पर 6.0 kW की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। V-Belt Automatic ट्रांसमिशन के साथ इसमें Fuel Injection, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम और इलेक्ट्रिक/किक स्टार्ट दिया गया है। ये सभी खूबियां आपके सफर में काफी सहूलियत लेकर आने वाली हैं।

Yamaha Fascino 125fi Hybrid चेसिस

Yamaha Fascino 125fi Hybrid के फ्रंट में Telescopic Fork और रियर में Unit Swing सस्पेन्शन दिया गया है। फ्रंट और रियर टायर्स का साइज क्रमशः 90/90-12 – Tubeless और 110/90-10 – Tubeless है, इसके साथ फ्रंट टायर में 190 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Tata Altroz icng हुई लॉन्च, 21 हजार रुपये में अपने नाम करें 18km/kg वाली दमदार…

Yamaha Fascino 125fi Hybrid डायमेंशन

Yamaha Fascino 125fi Hybrid की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 1,920 mm x 685 mm x 1,150 mm है। 1280 mm का व्हील बेस, 780 mm की सीट हाइट और 145 mm ग्राउंड क्लीयरेन्स के साथ स्कूटर का डिज़ाइन भारतीय सड़कों के अनुरूप हो जाता है। सफर को आसान बनाने के लिए 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, साथ ही 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी।

yamaha-fascino-125-fi-hybrid

Yamaha Fascino 125fi Hybrid इलेक्ट्रिकल्स

12V, 5.0 Ah की बैटरी के साथ Yamaha Fascino 125fi Hybrid में TCI (Transistor Controlled Ignition), डिजिटल स्पीडोमीटर, led लाइट्स, led ब्रेक लाइट, led टेललाइट, ब्लूथूत कनेक्टिविटी और Sidestand Engine Cut-off Switch जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये सभी फीचर्स स्कूटर के डिस्क वैरिएंट में मिल रहे हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।