अभी घर लेकर जाएं 60kmpl माइलेज वाला Honda Activa 125, जानें क्या है कीमत

honda-activa-125

स्कूटर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी Honda के पास आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं और उससे भी बड़ी बात ये है की भारतीय कस्टमर्स को ये स्कूटर पसंद भी आ रहे हैं। अगर आप 125cc सेगमेंट में स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो होंडा कंपनी की ओर रुख कर सकते हैं। अभी जो स्कूटर आपके स्क्रीन पर मौजूद है, ये Honda Activa 125 है और इसकी सेल हमेशा ही बेहतर देखने को मिली है।

Honda Activa 125 को 79,806 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं, ये कीमत ऑन रोड 88,979 रुपये तक जा सकती है। इसमें 4 Stroke, BS-VI Engine दिया जाता है, जोकि 6250 आरपीएम पर 8.30 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।

जो दावे सामने आ रहे हैं उनके मुताबिक Honda Activa 125, 60kmpl का माइलेज देता है और अगर इसके 5.3 लीटर पेट्रोल टैंक को फुल कर दिया जाए तो बड़े आराम से लंबा सफर तय कर सकते हैं। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, DRLs, सीट ओपनिंग स्विच, बूट लाइट, सर्विस इंडिकेटर, i3S Technology, शटर लॉक, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, डिजिटल क्लॉक और led टेललाइट जैसी खूबियां आपके बड़े काम आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: 60 लीटर का फ्यूल टैंक लेकर आती है Mahindra & Mahindra की ये कार, कीमत…

Activa 125 को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ और किक दोनों ही विकल्प दिए गए हैं, इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ cvt गियरबॉक्स मिलता है। एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ ईको इंडिकेटर और ACG स्टार्टर मिलता है। 707 mm चौड़ाई, 1850 mm लंबाई और 1170 mm उंचाई के साथ एक्टिवा पर दो लोग सवारी कर सकते हैं। इसमें 162 mm ग्राउंड क्लीयरेन्स के साथ 1260 mm लंबा व्हील बेस भी मिल जाता है।

LED Headlight, Turn Signal Lamp- Bulb, DRLs, Low Fuel Indicator, Distance to Empty Indicator, Average Fuel economy इंडिकेटर और Pilot Lamps जैसी खूबियां सफर को आरामदायक बनाने वाली हैं। स्कूटर का फ्रंट ब्रेक 190 mm और रियर ब्रेक 130 mm व्यास के साथ आता है। अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर अंडर बोन फ्रेम के साथ फ्रंट टायर के साइज को 90/90-12 और रियर को 90/100-10 रखा गया है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।