कॉम्पैक्ट suv कारों की बिक्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानिए क्या रही है Honda Elevate की सेल

suv

ऑटो मार्केट में suv कारों की बढ़ती मांग ने कंपनियों की चांदी कर दी है, अभी आपके साथ कुछ आंकड़े शेयर करने वाले हैं, जिन्हे देखने पर आपको अभी भारतीय कस्टमर्स के मूड का पता लगने वाला है। जैसा की आप जानते ही होंगे की देश में suv और कॉम्पैक्ट suv कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसी की सेल्स से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिनकी डिटेल्स आपको अभी देने वाले हैं। सबसे पहले आपको बता दें की हाल ही में लॉन्च हुई Honda Elevate ने बिक्री के मामले में कई बड़े और पुराने प्लेयर्स को पछाड़ दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक लॉन्च के पहले महीने में ही कार के 2,822 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जोकि सही शुरुआत मानी जा सकती है।

बात सेल्स के अन्य आंकड़े की करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले अगस्त 2023 में 90.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, जोकि कफी बड़ा अंतर है। पिछले महीने देश में कुल 48,457 यूनिट्स कॉपैक्ट एसयूवी कारों की बिक्री हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें भी कुछ कारों का बड़ा योगदान है, जिसमें Tata Punch के साथ-साथ Hyundai Exter का नाम भी सामने आ रहा है। suv की बात करें तो,

Hyundai creta

देश की नंबर एक suv कार कही जाने वाली क्रेटा ने हमेशा की तरह मासिक आधार पर बिक्री में बढ़त दर्ज की है, पिछले महीने इस कार के कुल 13,832 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसमें मासिक आधार पर 9.98 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: इस अमेरिकी कार पर भारत में मिल रही है 4.30 लाख रुपये की छूट! जानिए क्या है माजरा

Grand Vitara और Hyryder

लॉन्च के एक साल से भी कम समय में अपनी खास पहचान कायम करने में कामयाब रहीं Grand Vitara और Hyryder की सेल्स भी अच्छी नजर आ रही है। पिछले महीने Grand Vitara के 11,818 यूनिट्स की बिक्री की गई है और Hyryder के 4,121 यूनिट्स की।

Kia Seltos

टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही किआ सेल्टोस की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिल रही है, आपको बता दें की अभी हाल ही में इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है। अगस्त में इस कार ने 10,698 यूनिट्स की सेल्स के साथ टॉप तीन कारों में अपना स्थान दर्ज कराया है। पिछले साल के मुकाबले इस कार की सेल्स में 23.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।