Indian FTR 1200 के तूफान में उड़ने वाला है Ktm का साम्राज्य, नहीं देखी होगी ऐसी धाकड़ बाइक

indian-ftr-1200

अमेरिकी टू व्हीलर कंपनी Indian Motorcycle जो सुपरबाइक बनाने के लिए फेमस है। इस कंपनी ने भारतीय बाजारों में अपने कई बाइक मॉडल्स लांच की है जो काफी लक्ज़री और स्टाइलिश होती है। यंग जनरेशन में इन बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है। अगर आप भी बाइक लवर है और ऐसे ही सुपर बाइक लेने की सोच रहे है जो मॉडर्न फीचर्स के साथ लुक में भी दमदार हो तो आज हम आपको Indian Motorcycle के एक नए दमदार बाइक मॉडल के बारे में खास डिटेल्स बताने जा रहे है जिसका नाम इंडियन एफटीआर 1200 (Indian FTR 1200) रखा गया है।

Indian FTR 1200 डायमेंशन

इस बाइक की लम्बाई 2223 mm, चौड़ाई 830 mm और ऊंचाई 1297 mm है। सीट की ऊंचाई 780 mm, व्हीलबेस 1,524 mm और बाइक का वजन 219 kg है। बाइक की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रूपए है। जो बजट में थोड़ी ज्यादा है। इस Indian FTR 1200 बाइक को ग्राफ़िक्सब्लैक मेटैलिक, स्टेल्थ ग्रे/ऑरेंज बर्स्ट जैसे खूबसूरत रंगो में लांच किया गया है।

Indian FTR 1200 इंजन :

बाइक में 1203cc का V ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन है। 123 hp की पीक पावर पर 118 Nm टॉर्क देता है। जिसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, डुअल 320 mm फ्रंट और रेडियल कैलिपर्स के साथ 260 mm रियर ब्रेम्बो ब्रेक है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 43mm के इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और बाइक के रियर में फुली-एडजेस्टेबल पिगिबैक IFP सस्पेंशन मौजूद है। इसमें 17 इंच के टायर है। साथ ही बाइक में तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और रेन ( Standard, Sport and Rain) मिलते हैं।इसमें 12.9 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक का दावा किया गया माइलेज 18.9 किमी/लीटर है। यह बाइक सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 60 km की स्पीड पकड़ सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 124 MPH है।

ये भी पढ़ें: Hero Splendor 135cc को देखते ही लड़को ने कहा, क्या बवाल चीज बनाई है बे❤️

Indian FTR 1200 फीचर्स :

बाइक में डिजिटल टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, इंजन तापमान, लो फ्यूल लैंप, इन्फोटेनमेंटएन/ए, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, ABS और क्रूज़ कंट्रोल जैसे अपडेटेड फीचर्स है। साथ ही बाइक में 4.3-इंच का LCD टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ बिल्ट-इन ब्लूटूथ और यूएसबी फार्स्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।