Maruti Fronx को खरीदने की है प्लानिंग तो पहले यहां जानें वेटिंग पीरियड, इतनी होगी क़ीमत

maruti-fronx

Maruti Fronx: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों में से एक है। वर्तमान में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट देश में तेजी से बढ़ रहा है। टाटा पंच एसयूवी ने इस सेगमेंट में एक शानदार प्रतिक्रिया भी हासिल की है। हुंडई ने भी अपनी पहली माइक्रो एसयूवी, हुंडई एक्सटर को लॉन्च किया है। वहीं मारुति सुजुकी ने भी अपनी सबसे सस्ती एसयूवी, मारुति फ्रॉन्क्स को लॉन्च किया है। इसके लॉन्च होने के बाद यह टॉप 10 कारों की सूची में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल होने वाली है।

इस साल अप्रैल में मारुति सुजुकी ने देश में फ्रोंक्स एसयूवी लॉन्च की और इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है (एक्स-शोरूम)। यह कार मारुति बलेनो पर आधारित है और इसमें नौ अलग अलग रंगों का विकल्प होता है, जैसे कि आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल इस कार के लिए 14 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह वेटिंग पीरियड सभी वेरिएंट रेंज, जैसे कि सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा पर लागू है।

जानकारी के मुताबिक़ भारतीय बाजार में मारुति फ्रोंक्स की कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है। इसमें दो अलग अलग इंजन विकल्प मिलते हैं – 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नॉन-टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 89bhp का आउटपुट और 113Nm का टॉर्क प्रदान करता है और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 99bhp और 147Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। आपको इसमें गियरबॉक्स के कई ऑप्शन देखने को मिलता हैं, जैसे कि पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट, एक एएमटी यूनिट और एक छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: जल्द ही मार्केट में Lexus लग्जरी यूज्ड कार की होगी एंट्री, 2025 तक अपनी पहली…

वहीं इस कार में सुरक्षा के तौर पर छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), नौ-इंच स्मार्ट प्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, यूवी कट ग्लास, क्रूज़ कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट, और वायरलेस चार्जर है। इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से होता है।

Latest postsL:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।